नागपुर :- बेलीशॉप रेलवे कॉलोनी, कामठी रोड, नागपुर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन और बधाई गीत गाए गए। रात 12:00 बजे श्री कृष्ण का जन्म उत्सव वह अभिषेक पूजन डॉ. प्रवीण डबली द्वारा सपत्नीक किया गया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कृष्ण जन्म के पश्चात बधाइयां गाकर कृष्ण को झूला झुलाया। तत्पश्चात गोपालकाला किया गया। सभी ने एक दूसरे को बधाइयां देते हुए जन्मोत्सव में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पी. सत्याराव, डॉ प्रवीण डबली, प्रकाशराव गुंडू राव, वीरेंद्र झा, जुगल किशोर साहू, डॉ संजय मालवीय, शरद शर्मा, प्रेमलाल यादव, गणेश कोटूलवर, श्रीकांत रॉय दादा, मनीष नायडू, रमेश पटनायक, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नगोत्रा, योगेश्वरी डबली सहित सभी श्रद्धालुओं ने अथक प्रयास किए।