संवाददाता हिंगना :- हिंगना तहसील में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चो की मुफ्त में खनता करने के लिए केजीएन फाउंडेशन हिंगणा, नागपुर की ओर से हिंगना स्थित भोलाशा बाबा दरगाह परिसर में रविवार को इजतेमाई खतना का आयोजन किया गया था। इसमें क्षेत्र के 70 गरीब बच्चो की खतना की गई। साथ ही बच्चों को दवाइयां और फल दीया गया। इस वक्त जिप सदस्य दिनेश बंग, रायपुर ग्राम पंचायत के सरपंच उमेश आंबटकर, उपसरपंच सिराज शेटे, विशाल भोसले आदी ने बच्चों से मुलाकात कर इस कार्य की सराहना की। इस इजतेमाई खतना कार्यक्रम के सफलतर्थ वाय केजीएन फाउंडेशन हिंगणा, नागपुर के रिजवान वकील शेख, फैय्याज खान, आसिफ मिर्जा, हफीज शेख, युसुफ शेख, इनुस शेटे, रहीम शेख, डॉ. यासीन शेख, रिजवान शेख, गुडडू पठान, अकबर पठान, नयुम शेख, तसवुर रजा खान, इरफान शेख, रहमतुल्ला शेख, जावेद शेख सहित वाय केजीएन फाउंडेशन हिंगणा, नागपुर के कार्यकर्ताओं का समावेश था।
हिंगना में हुवा इजतेमाई खतना का आयोजन, 70 गरीब बच्चो की हुईं खतना
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com