नागपूर :- बचाव के मिशन पर निकला एक आदमी और सीरिया के युद्ध-क्षेत्र में बंधक बनी एक लड़की, यह लड़की मौत की दुनिया से बाहर कैसे निकलेगी? डिज़्नी+ हॉटस्टार बचाव के मिशन पर आधारित साल की सबसे बड़ी सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ को रिलीज करने के लिये तैयार है। यह सीरीज शिरीश थोराट की किताब अ टिकट टू सीरिया पर आधारित है, भाव धूलिया इसके निर्देशक हैं, फ्राइडे स्टोरीटेलर्स इसके निर्माता हैं और नीरज पांडे इसके रचनाकार एवं शोरनर हैं। द फ्रीलांसर 1 सितंबर, 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिये तैयार है और इसमें लोकप्रिय अभिनेता मोहित रैना और अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर एवं कश्मीरा परदेशी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक, मंजरी फडनीस, सारा जेन डियास, आदि जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे।
एक एक्टर का काम बिलकुल भी आसान नहीं होता है और उनके लिये ऐसी भूमिकायें बहुत ज्यादा चुनौती भरी होती हैं, जिसमें खास ट्रेनिंग, रिसर्च, प्रैक्टिस, रिहर्सल्स, आदि की जरूरत पड़ती है। मंजरी फडणीस बता रही हैं कि ‘द फ्रीलांसर’ में मृणाल कामथ की भूमिका के लिये उन्होंने क्या-क्या तैयारियाँ की थीं।
इस भूमिका के लिये अपनी तैयारी पर बात करते हुए, मंजिरी फडणीस ने कहा, ‘’मृणाल का किरदार निभाने की तैयारी मेरे लिये बेहद दिलचस्प सफर थी। अपने किसी भी किरदार के लिये मैं आमतौर पर जो काम करती हूँ, उसके अलावा मुझे थोड़ा रिसर्च करना पड़ा, खासकर इस किरदार के लिये, क्योंकि मृणाल का कुछ सालों से एक मानसिक रोग के लिये इलाज चल रहा है। मैंने डिसोसिएटिव डिसऑर्डर पर थोड़ा रिसर्च किया और यह कि उससे किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति कैसे प्रभावित होती है और व्यक्ति को क्या कष्ट होता है। पहले से रिसर्च कर लेने से मुझे यह समझने में मदद मिली कि यह किरदार किस भावनात्मक स्थिति से गुजरा है।‘’
आलिया को बचाने के लिये ‘द फ्रीलांसर’ का मिशन देखिये, 1 सितंबर 2023 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर