सैकड़ों ने लिया निःशुल्क चिकित्सा शिविर लाभ

नागपुर :- भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी की जयंती व मदान हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. महेंद्रसिंग मदान की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. आंबेडकर मार्ग, जायसवाल रेस्टोरेंट के सामने,इंदौरा चौक, नागपुर स्थित *प्रेस्टो मदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उत्तर नागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नितिन राऊत के हाथों प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व कॉम्हेड संस्था के निदेशक डॉ. उदय बोधनकर, संचालिका प्रीतमकौर मदान, डॉ. आर. एम. मदान, नियोग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, अस्पताल के संचालक डॉ. संजय मालवीय की प्रमुख उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर डॉ. करनदीप सिंग मदान, डॉ. आशीष नीमसरकार, डॉ. अल्तमस खान, डॉ. बलवंत रामटेके, डॉ. अश्विन चिंचखेडे, डॉ. उत्कर्ष घवघवे, डॉ. ज्योत्सना पार्लेवर, डॉ. अपूर्वा नीमसरकार, डॉ . कुबेर साखरे, डॉ. प्रवीण निखाड़े, डॉ. अमीन सिद्दीकी सहित प्रेस्टो मदान हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर प्रमुखता से उपस्थित थे।

डॉ. भीमराव आंबेडकर जी तथा महेंद्रसिंग मदान के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अभिवादन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

प्रेस्टो मदान हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजय मालवीय ने प्रास्ताविक किया। उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जनरल चेकअप, हार्ट (ईसीजी) चेकअप, ब्लड प्रेशर एवं शुगर टेस्ट, चाइल्ड हेल्थ काउंसलिंग, महिलाओं के लिए विशेष परामर्श, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ गाइडेंस, डायबिटीज़, थायरॉइड व अन्य टेस्ट की सुविधा निःशुल्क रखी गई है।

इस अवसर पर डॉ. बोधनकर ने डॉ. महेंद्र सिंग मदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही डॉ. बाबा साहब आंबेडकर को अभिवादन कर उनके विचारों पर चलने का अनुरोध किया। संचालिका प्रीतम कौर मदान ने अपने पति द्वारा स्थापित इस अस्पताल को सुचारू रूप से उनके विचारों व आदर्शो पर चलाने हेतु डॉ. संजय मालवीय का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. रामटेके, डॉ. चिंचखेडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. रमणीक मदान ने भी सभी को बधाई देते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिबीर में सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। कार्यक्रम का मंच संचालक व आभार प्रदर्शन डॉ. प्रवीण डबली ने किया।

– डॉ. प्रवीण डबली,वरिष्ठ पत्रकार

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अमृत भारत स्टेशन योजनेंतर्गत नागपूर जिल्ह्यातील रेल्वे स्थानकांचा होणार कायापालट

Mon Apr 14 , 2025
– अजनीसाठी 297.8 कोटी तर नागपूर जंक्शन साठी 589 कोटी रुपये निधी  – काटोल रेल्वेस्टेशन साठी 23.3कोटीं चा निधी*  – गोधनी, इतवारी, कामठी, नरखेड जं. स्टेशनचाही होणार विकास  – रेल्वे मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव यांची माहिती – आमदार चरणसिंग ठाकूर यांचे कडून रेल्वे मंत्र्याचे आभार व्यक्त  नागपूर-काटोल :- भारतीय रेल्वेच्या अमृत भारत स्टेशन योजनेंतर्गत महाराष्ट्रातील एकूण 132 रेल्वे स्थानकांचा समावेश करण्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!