नागपुर :- मनपा मुख्यालय के तल माला पर मनपा आयुक्त का कार्यालय ,पहले माले तक जाने वाली सीढ़ी अंतिम सांस ले रही और पहले माले पर स्मार्ट सिटी के CEO के कार्यालय के सामने टूटी फूटी टाइल्स कह रही है कि G 20 की अगवानी करने वाली मनपा में चिराग तले अंधेरा है।