नागपुर :- प्राचीन श्री शिव मंदिर, बेलीशॉप – मोतीबाग, नागपुर के परिसर में होलिका दहन व रंगोत्सव का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
होलिका दहन के दौरान पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन संपन्न कराया, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस वर्ष मुख्य यजमान प्रेमलाल यादव परिवार रहा। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर अग्नि में आहुति दी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
अगले दिन रंगोत्सव का आयोजन हुआ, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने रंग-गुलाल उड़ाकर पर्व का आनंद लिया।
मंदिर समिति के डॉ. प्रवीण डबली ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल श्रद्धालु इस आयोजन में पूरे हर्षोल्लास से भाग लेते हैं। प्रसाद वितरण व सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। कार्यक्रम की सफलतार्थ पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव), प. कृष्ण मुरली पांडे, शरद शर्मा, प्रेमलाल यादव, रमेश पटनायक, विलास खोड़े सहित सभी महिला सदस्यों ने प्रयास किया।