हिन्दू युवतीयो! रणरागिणी बनकर ‘लव जिहाद ‘ का सामना करने सिद्ध हो ! – गौरी जोशी, रणरागिणी शाखा, नागपूर

आदर्श हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु कार्य करने का उपस्थित हिन्दू ग्रामवासियोंका संकल्प.

कवलेवाडा :- जिल्हा गोंदिया, तहसील तिरोडा के कवलेवाडा ग्राम मे दुर्गाचौक स्थित श्री दुर्गादेवी मंदिर प्रांगण मे हिन्दू जनजागृती समिती द्वारा आयोजित हिन्दू राष्ट्र जागृती सभामे ‘लव जिहाद’ इस विषयी पर गौरी जोशी ने मार्गदर्शन किया । उन्होंने कहा जिस देश में हजारो वर्ष परकीय धर्मांधोंके आक्रमणोंको पुरुष योद्धाओंके केवल बराबरही नहीं अपितु युद्धमे नैतृत्व कर आक्रांताओंको हरानेवाली राणी लक्ष्मीबाई, राजमाता जिजाऊ, राणी चेन्नम्मा जैसी शूर, कर्तबगार स्त्रियोंका आदर्श है, उस देशकी हिन्दू युवती धर्मांधोंके कपटी, खोखले प्रेमजाल मे फस कर लव जिहाद की शिकार बनती है, यह कितनी दुर्भाग्य की बात है । दिल्ली मे हुई श्रद्धा वालकर की हत्या यह धर्मांधोंकी कृरताकी परिसीमा का उदाहरण है। हिन्दू युवतियो अब तो जाग जाओ । यह झुठे प्रेम का दिखावा, धोखा पहचान उसका प्रतिकार करने हेतु सिद्ध होना समय की मांग है । यह समस्या केवल भारत मे ही नही अपितू संपूर्ण विश्वकी समस्या बनी हैं । लव जिहाद मे हिन्दू युवतियोको फसाने के लिये धर्मांध युवाओको बडी मात्रामे आर्थिक सहाय्य दी जाती है । लव जिहाद ने फसी हिन्दू युवतीयोंको शारीरिक शोषण, मानसिक यातना, वैश्या व्यवसाय, कृर मृत्यू जैसे भीषण परिणामों का सामना करना पडता है । अगर यह रोकना है तो समस्त हिन्दूओने सावधान हो कर कृतिशील होने की आवश्यकता है । हिन्दू युवतीयों को शारीरिक, मानसिक रूप से सक्षम होना आवश्यक है । साथ ही अध्यात्मिक सामर्थ्य बढाने के लिये नित्य साधना करनेकी आवश्यकता है । ऐसा गौरी जोशी ने कहा ।

आज लव जिहाद जैसे अनेक जिहाद कार्यरत है, राष्ट्र के सम्मुख धर्मांतरण, गो हत्या, मंदिरोंका सरकारी अधिग्रहण, आतंकवाद, भ्रष्टाचार ऐसी अनेक भीषण समस्याए है । इन सभी समस्याओं पर प्रभावी उपाय याने छत्रपती शिवाजी महाराज जी के हिंदवी स्वराज्य जैसे आदर्श हिन्दू राष्ट्राकी स्थापना करना, यही एकमात्र उपाय है । ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनागृती समितीके अतुल अर्वेन्ला ने किया । वक्फ कानून द्वारा देश की लाखो एकड भूमी पर कब्जा कर लिया गया है । जिहादी आतंकवाद द्वारा देश को खोखला बनानेका निरंतर प्रयास हो रहा है । बॉलीवूड और ड्रग्स जिहाद द्वारा हिन्दू युवकोंका जीवन नष्ट हो रहा है । मंदिरोंका सरकारी अधिग्रहण कर देवनिधी, मंदिरोंकी जमिन इनकी लुट हो रही है । प्रति वर्ष पंधरह लक्षसे अधिक हिन्दुओं का बलपूर्वक या लालच से धर्मांतरण हो रहा है । गोवंश नष्ट होने की कगार पर है । अगर यही परिस्थिती रही तो देशके पुन: तुकडे होकर हिन्दू नाममात्र भी नहीं रहेंगे । इस स्थिति को समझकर सभी ने संघटीत होकर हिन्दू राष्ट्र स्थापन करने के लिये प्रतिदिन कमसे कम १ घंटा देने आवाहन अर्वेन्ला  ने किया ।

इस सभामे विविध हिन्दूत्वनिष्ठ संघटना तथा राजकीय पक्ष के पदाधिकारी, कार्यकर्ते उपस्थित थे । आसपास के गाव के 200 से अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे । सभा का आरंभ मान्यवरों द्वारा दीपप्रज्वलन से हुआ । सभास्थल पर राष्ट्र व धर्म विषयक ग्रंथ प्रदर्शनी तथा फ्लेक्स प्रदर्शनी का लाभ उपस्थित जिज्ञासूओने लिया । हिन्दू जनजागृती समितीके  नीरज आवदे ने हिन्दू जनजागृती समितीके कार्य का परिचय, कार्यक्रमका सूत्रसंचालन तथा आभार प्रदर्शन किया ।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बालगृहातील १८ वर्षे पूर्ण झालेल्या बालीकांसाठी विदर्भात अनुरक्षण गृह सुरु करा

Mon Jan 9 , 2023
डॉ. ऍड. अंजली साळवे यांचे वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, आमदार आशिष जयस्वाल यांना निवेदन नागपूर :- बाल न्याय (मुलांची काळजी आणि संरक्षण अधिनियम) २०१५ व नियम २०१८ नुसार बालगृहातील बालकांना १८ वर्षे पूर्ण झाल्यानंतर बालगृहातुन अनुरक्षण सेवेचा लाभ मिळण्यासाठी अनुरक्षण गृहात दाखल करण्याबाबत तरतूद आहे. परंतु ,विदर्भात बालीकांसाठी (मुलींसाठी) एकही अनुरक्षण गृह नसल्याने अनुरक्षण गृह करण्याच्या मागणीचे निवेदन बालहक्क अभ्यासक डॉ. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com