हरियाणा के रंग में रंगा होली स्नेह मिलन

– हरियाणा नागरिक संघ ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

नागपुर :- हरियाणा नागरिक संघ का होली स्नेह मिलन समारोह हरियाणा की रंग रंगीली होली को प्रस्तुत करते हुए हरियाणा नागरिक संघ के हरियाणा भवन ग्राउंड, स्माल फैक्ट्री एरिया, बगड़गंज में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के नागरिक अपने परिवार के साथ सम्मेलित हुए।

सर्वप्रथम माता महालक्ष्मी के समक्ष में दीप प्रज्वलन व महाराज श्री अग्रसेन के छायाचित्र पर माल्यार्पण संघ के अध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, उपाध्यक्षद्वय श्रीनिवास कनोरिया, रामभगत अग्रवाल, सचिव रामप्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवशंकर अग्रवाल, सहसचिवद्वय अशोक कुमार कनोरिया, रामावतार अग्रवाल ने किया।

संघ के अध्यक्ष ने सभी का स्वागत टोपी पहनाकर व गुलाल लगाकर किया।पश्चात श्याम शर्मा व कलाकारों ने गणेश वंदना कर बालाजी का स्मरण करते हुए राधा कृष्ण के नृत्य प्रतिक्रिया, फूलों की होली, चंग और सुंदर होली रास कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भाग्यश्री- धनश्री वाटकर बहनों ने सुंदर भजनों व फाग गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे सुन उपस्थितजन मंत्र मुग्ध हो गए। हरियाणा नागरिक संघ की महिलाओं ने हरियाणा की संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी समाज बंधुओं ने उठाया।

सफलतार्थ मुरलीधर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सतीश जिंदल, राजेश अग्रवाल, भीमसेन गर्ग, नरेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, नवल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, रोशन तायल, निशांत गर्ग, सुशील अग्रवाल, नरेश जैन, संयोजक सतीश जिंदल, सुशील अग्रवाल, पवन अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, संयोजिका मधु अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल,मीरा अग्रवाल, कांता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, दयावती हाडा, शीला कनोरिया, आशा अग्रवाल, सुशीला गोयल, सुलोचना अग्रवाल ने अथक प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकसभा निवडणुकीच्या पहिल्या टप्प्यातील मतदारसंघनिहाय उमेदवार चिन्हांची माहिती

Mon Apr 1 , 2024
– लोकसभा निवडणुकीच्या पहिल्या टप्प्यातील मतदारसंघनिहाय उमेदवार चिन्हांची माहिती           Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com