संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- केंटोनमेंट स्थित गोराबाजार निवासी निक्की अशोक सीरिया की पुत्री व कन्हान शहर में बीकेसीपी स्कूल की छठवीं की छात्रा हर्षिका निक्की सीरिया ने औरंगाबाद में खेले गए अंडर – 14 रेसलिंग नेशनल सैंबो चैंपियनशिप में शानदार प्रर्दशन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया है.
हर्षिका ने शानदार जीत का श्रेय कोच अमितसिंग ठाकुर को दिया है. इस उपलब्धि पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक सीरिया, पूर्व पार्षद प्रमेंद्र रज्जन यादव, छावनी क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष रितेश मानसिंग यादव, प्रकाश सीरिया, राजेश लांजेवार, विक्रम लांजेवार, अजय लांजेवार, ओम लांजेवार, कृतिका लांजेवार ने हर्षिका का मुंह मीठा कराकर अभिनंदन किया.