संवाददाता हिंगना :- मकर संक्रांति के अवसर पर नगर परिषद वानाडोगरी अंतर्गत प्रभाग 10 में महाजनवाडी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को हल्दी-कुंकू का कार्यक्रम आयोजीत किया गया था। सावित्रीबाई फुले को आदर्श मानते हुए उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। करेकराम की आयोजक आसमा फिरोज महाजन ने 26 विधवा महिलाओं का शाल श्रीफल और भेज वस्तु देकर सम्मानित किया। अष्टविनायक महिला भजन मंडल, महाजनवाड़ी की ओर से सभी महिलाओं को हल्दी कुंकू और वान में भेट वस्तु दी गई। संचालन मिनल भक्ते ने किया। आभार अर्चना घाटुर्ले ने माना। इस वक्त नीता सातोकर, आशा निघोट, उषा डेलसकर, छाया वांडरे, संगीता कडू, राजकुमारी पांडे, सुमन मोहिले, छाया चिखलकुंदे, चित्रा अबुलकर, निर्मला बचाले, वंदना भक्ते आदी असंख्य महिलाए उपस्थित थी।
महाजनवाड़ी के प्रभाग 10 में हुवा हल्दी-कुंकू का आयोजन , 26 विधवा महिलाओं का किया सत्कार
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com