गुड़ी पड़वा उत्सव, महिलाओं का रंगारंग कार्यक्रम ग्राहकों का भारी प्रतिसाद

सुप्रसिद्ध सिनेतारका मृणाल कुलकर्णी, गिरिजा ओक

की भेट।

नागपूर :-आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन गुड़ी पड़वा मनाया जाता है। यह हिंदू नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। गुड़ी का अर्थ है ध्वज यानी झंडा और प्रतिपदा तिथि को पड़वा कहा जाता है। इस दिन विजय के प्रतीक के रूप में घर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों विशेष तौर से सराफा प्रतिष्ठानों में सुंदर गुड़ी लगाती हैं और उसका पूजन किया जाता हैं। यह पर्व विशेष तौर पर कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश में मनाया जाता है। 

महाराष्ट्र , विशेष रूप से संतरा नगरी नागपुर में सामाजिक, सांस्कृतिक संकल्पनाओं के साथ गुड़ी पड़वा बहुत ही हर्ष आनंद, जोश, उल्लास परंपरा और सम्मान के साथ मनाया जाता है, गुड़ी पड़वा को 3.1/2 शुभ मूहर्त मे से एक अत्यंत महत्वपूर्ण मूहर्त माना गया है, नई वस्तुएं विशेष रूप से सोना चांदी खरीदारी अत्यंत शुभ माना जाता है, सोना , चांदी और सोने के गहनों की खरीदारी का यह उत्साह आज रोकड़े ज्वेलर्स मे पुनः एक बार देखने मिला।

विशेष आकर्षण

सुप्रसिद्ध सिनेतारका मृणाल कुलकर्णी और गिरिजा ओक का रोकड़े ज्वेलर्स लक्ष्मी नगर मे आगमन से इस नए वर्ष का आरंभ बहुत ही सुन्दर और उत्साहित रहा। बेहद नम्र और रूपवान दोनो अतिथियों ने संपूर्ण प्रतिष्ठान को गुड़ी पड़वा की शुभेच्छा के साथ संपूर्ण रोकड़े ज्वेलर्स के गहनों की कारीगरी और सर्विस की बेहद प्रशंसा की साथ ही हर एक गहने की बारीकी को जानने की उत्सुकता ने सभी का मन मोह लिया

जहां बात संस्कृति ,सभ्यता, परंपरा , विश्वास और गहनों की आती है तो अपनी अप्रतिम कारीगरी शुद्धता , बेशकीमती आभूषण के लिए पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन पर ग्राहकों के अटूट विश्वास की परंपरा को फिर एक बार अनुभव किया गया। ग्राहकों की सेवा में नई नई योजनाओं की पेशकश की गई है जिसमे पिछले 4 वर्षो में सोने के मूल्यांकन की तुलना करते हुए बाकी सभी निवेश की तुलना में सोना खरीदना कितना लाभदायक है यह उदाहरण पेश किया गया है,और ग्राहको को जागरूक करने का एक प्रयास किया गया । समय समय पर इवेंट और आयोजन के माध्यम से इस तरह के अभियान किए जाते हैं।

आज भी इस पावन अवसर पर पारम्परिक परिधान मे महिलाएं रोकड़े ज्वेलर्स लक्ष्मी नगर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुई,विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाए गए।

जैसे सोना की शुद्धता कसौटी पर परखी जाति है वैसे ही आज के गुड़ी पड़वा के अवसर पर सभी प्रिय ग्राहकों का भारी संख्या में उपस्तिथि ने उनके सहयोग, प्यार ,आशीर्वाद और विश्वास की कसौटी पर खरा साबित किया ।रोकड़े ज्वेलर्स अपनी इतवारी, बड़कस चौक-महल, लक्ष्मीनगर और एयरपोर्ट शाखाओं नागपुर और विदर्भ वासियों की सेवा मे निरंतर तत्पर है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राहुल गांधींची खासदारकी रद्द करण्याचा निर्णय लोकशाहीला धक्का देणारा आहे - अजित पवार

Fri Mar 24 , 2023
मुंबई  :- राहुल गांधी यांची खासदारकी रद्द करणे ही बाब संविधानात किंवा लोकशाहीत बसत नाही. लोकशाहीत प्रत्येकाला आपले मत मांडण्याचा अधिकार घटनेने दिला आहे. तरीदेखील संसदेत अशी खासदारकी रद्द करण्याचा निर्णय घेतला जो लोकशाहीला धक्का देणारा आहे अशा शब्दात विरोधी पक्षनेते अजित पवार यांनी तीव्र नाराजी व्यक्त करत या घटनेचा माध्यमांशी बोलताना धिक्कार केला. मतमतांतरे असली तरी देशाच्या स्वातंत्र्यानंतर अशाप्रकारे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!