– निकली 108 मंगल कलश की यात्रा
नागपुर :- श्री वेंकटेश देवस्थान, धारस्कर रोड, इतवारी का 55वां वार्षिक उत्सव समारोह उत्साह और श्रद्धा से मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन के साथ मनाया गया। आज समारोह के अंतिम दिवस कलश यात्रा निकली गई। यात्रा में असंख्य वैष्णवजन उपस्थित थे। कलश यात्रा में 108 मंगल कलश सिर पर धारण कर महिलाएं चल रही थीं। आरती की धुन पर बैंड बज रहा था। पश्चात अष्टोत्तरशत महा कलशाभिषेक हुआ। इसमें मंत्रोच्चार व गोविंदा- गोविंदा, वेंकेट रमणा गोविंदा से मंदिर परिसर गूंज उठा।अंत में शिखर ध्वजा पूजन किया गया।
आज कलश यात्रा के मुख्य यजमान राकेश करंडे परिवार, राजेश लोया, हितेश खंडवानी, आतिश अग्रवाल, शरद सोनी, सावरकर परिवार, रमेश गुप्ता परिवार, राम अवतार बजाज, गौरी शंकर अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल परिवार, विजय कुमार रूढ़िया, ओमप्रकाश भंसाली, ऋषि कुमार भाभडा, हनुमान दास भंसाली, आकाश ठाकरे, विजय कुमार सारडा थे।
सफलता के लिए ट्रस्टी बिहारी लाल सारडा, गोविंद लाल सारडा, दीप पलाड़ीवाल, राम अवतार सारडा, उत्सव समिति के विलास सारडा, धनंजय मांगलकर, राम अवतार बजाज, राजकिशोर सारडा, गोविंद पसारी, सूर्यभान सारडा, नरसिंह सारडा, डॉ. परमेश्वर लड्ढा, राजेश लंबोरिया, अमित रूढ़िया, सुनील चांदपुरकर, सुधाकर पसारी, लक्ष्मीकांत, सतीश बियानी, गिरिराज बियानी, मुकुंद दरक ने प्रयास किया।