एयरपोर्ट पर पकड़ा 77.28 लाख का माल, कस्टम विभाग ने विफल किया सोना तस्करी का प्रयास 

नागपुर :- कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट व एयर कस्टम्स यूनिट ने नागपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर जी9-415 से शारजाह से नागपुर पहुंचा था.

संदेहास्पद नजर आने के चलते अधिकारियों ने उसे रोककर पूछताछ कर जांच की जिसमें यह खुलासा हुआ. एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई सीमा शुल्क आयुक्त संजय कुमार व अतिरिक्त सीमा शुल्क आयुक्त पीयूष भाटी के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में शुक्रवार की सुबह की.

जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद मोगर अब्बास ने सोना तस्करी का अनोखा तरीका अपनाया. सोने को पेंट और बनियान के अंदर स्प्रे किया था. सोना कहीं से नजर न आए इसके लिए बारीकी से सिलाई मारी गई लेकिन अधिकारियों की सतर्कता से तस्कारी के इस अनोखे प्रयास को विफल करने में मदद मिली.

इस ऑपरेशन में 50,75,133.50 रुपये कीमत का 822.550 ग्राम 24 कैरेट सोना, 5,92,612.80 रुपये के 5 आईफोन 15 प्रो मैक्स, 3,11,422.50 रुपये की 7 नग एप्पल स्मार्ट वॉच और 17,49,280 रुपये कीमत के 8 किलो केसर को मिलाकर कुल 77,28,448 रुपये का माल जब्त किया गया. कार्रवाई करने वाली टीम में एआईयू के सहायक आयुक्त अंजुम तड़वी, एसीयू के सहायक आयुक्त वी. सुरेश बाबू, सहायक आयुक्त चरणजीत सिंह, शालिक निमजे, श्रीराम कापसे, अंजू खोबरागड़े , विशाल भोपटे, अभिजीत नरुका, आदित्य बैरवा, कृष्ण कांत धाकड़ शामिल थे. टीम द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

भाजपने सीबीआय व इडी मार्फत अरविंद केजरीवाल यांना अटक करण्यासाठी एक महा-षडयंत्र तयार केला आहे

Sat Feb 24 , 2024
– AAP ने INDIA आघाडी मध्ये जागा वाटपाची चर्चा यशस्वीपणे पूर्ण केल्याची बातमी समोर येताच  नागपुर :- संपूर्ण देश गेल्या दोन दिवसांपासून, उत्सुकतेत आहे की AAP ही INDIA आघाडीची चर्चा यशस्वी निष्कर्षापर्यंत पोहोचवत आहे. जवळ जवळ सर्व राज्यांमध्ये जागा वाटपाची संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया लवकरच जाहीर होईल अशी अपेक्षा आहे. गेल्या काही महिन्यांपासून ही चर्चा यशस्वी होईल की नाही हे स्पष्ट […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com