घट के साथ हुई चांदी के गरबे की स्थापना

– नवरात्र उत्सव मंडल, क्वेटा कॉलोनी में गरबे पर थिरके कदम

नागपुर :- शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्वेटा कॉलोनी, लकडगंज के नवरात्र उत्सव मंडल की ओर से घटस्थापना अमृत आचार्य के निवास स्थान पर की गई। घटस्थापना एवं चांदी गरबा के यजमान आनंद लीलाधर कारिया परिवार, जयेश टीकूमल रामरखियानी परिवार थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपास्थित रहे। महासचिव प्रफुल गणात्रा ने बताया कि 9 दिनों तक यह गुजराती गरबों का आनंद भक्त उठा सकेंगे। इसके लिए शिव शक्ति पंडाल का निर्माण किया गया है। महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग विभाग हैं।महाअष्टमी रविवार, 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दशहरा पर्व, होम हवन पूजन मंगलवार, 24 अक्टूबर को होगा. होम हवन पूजन का प्रारंभ सुबह 9 से होगा , पूर्णाहुति – दोपहर 1.30 बजे होगी. माताजी का महाप्रसाद बुधवार, 25 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे खंडेलवाल भवन में आयोजित किया गया है. प्रतिदिन माता जी की आरती शाम 6 बजे होगी.

अध्यक्ष मुकेश कामवानी, उपाध्यक्षत्रय रामराज नाडार, हरिभाई सारडा, अल्केश सेलानी, सह सचिव आशीष नेब धनराज (राजू) पुरोहित, चंद्रकांत नथवानी, कोषाध्यक्ष भरत सोनी, सहकोषाध्यक्ष विजय नाग्रेचा, धर्मेन्द्र आचार्य, आनंद कारिया, उत्सव प्रभारी जितेंन्द्र लाल, प्रमोद हुडिया, रमेश (भोला) पटेल, मनोज असावा, परेश मेहता, संपर्क प्रमुख गिरीश मेहता, राजू आचार्य, दीपक कमवानी, महेश कंधारी, किशन वर्मा, डॉ. नरेश नेब, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित सेजपाल, सहित अन्य उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

माजी राष्ट्रपती डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम यांना महावितरणचे अभिवादन

Mon Oct 16 , 2023
नागपूर :- भारताचे माजी राष्ट्रपती, मिसाईल मॅन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम यांना जयंतीनिमित्त महावितरणतर्फे त्यांना अभिवादन करण्यात आले. महावितरणच्या विद्युत भवन येथील कार्यालयात झालेल्या एका कार्यक्रमाप्रसंगी नागपूर परिमंडलाचे मुख्य अभियंता दिलीप दोडके यांनी पुष्पहार अर्पण करीत डॉ. कलाम यांच्या स्मृतिस अभिवादन केले. याप्रसंगी उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी सचिन लहाने यांच्यासह अनेक कर्मचारी उपस्थित होते. Follow us on Social […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com