सेरसा स्टेडियम में फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता

नागपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स असोसिएशन (SECRSA) द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों, उनके बच्चों और आश्रितों के प्रोत्साहन के लिए सेरसा, मोतीबाग, नागपुर स्थित स्विमिंग पूल में 25 मीटर फ़्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर मंडल रेल प्रबंधक (टी) जे.वी. जगताप, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आदित्य सोमकुवर सहित स्पोर्ट्स सचिव विश्वजीत डे, डॉ. प्रवीण डबली उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में ओपन क्लास कैटेगरी में (25 मीटर फ़्रीस्टाइल) में प्रथम तुषार नायकत (0.16.72), द्वितीय यश कोंडुकरन (0.17.57) व मोहित कुमार (0.18.44) तीसरे स्थान पर रहे। उसी तरह 14 साल से कम उम्र के वर्ग (लड़के) में (25 मीटर फ़्रीस्टाइल) प्रथम आदित्य वंजारी (0.19.03), दूसरी अनुषा देवाडे (0.19.53), तीसरे स्थान पर कुणाल देवाडे (0.23.09) रहे।

उसी तरह 14 साल से कम (लड़कियां) (25 मीटर फ़्रीस्टाइल) में प्रथम स्थान पर दुर्गा चेतना (0.19.12), दूसरे स्थान पर दुर्गा तनुश्री (0.19.31) और तीसरी पलक रजोदिया (0.35.87) रही। सभी विजेताओं को प्रमुख अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर एडीआरएम जगताप ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इस स्विमिंग पूल से राष्ट्रीय स्तर के तैराक तयार करने की अपेक्षा व्यक्त की। वर्तमान में सैकड़ो छात्र छात्राएं तैराकी का प्रशिक्षण ले रहे है।

प्रतियोगिता के सफलतार्थ नागपुर जिला तैराकी संघ अध्यक्ष व एनआईएस कोच जयप्रकाश डबले व टीम, विश्वजीत डे, राधे शुक्ला, श्रीकांत रॉय, अमित एंथोनी द्वारा विशेष योगदान दिया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पाच वर्षांत विकली 83 लाखांची तिकिटे

Mon May 15 , 2023
– रेल्वे तिकिटांचा काळाबाजार करणार्‍यांत भरली धडकी नागपूर :- हनुमाननगरात मागील पाच वर्षांपासून सुरू असलेल्या समांतर रेल्वे तिकीट केंद्राचा आरपीएफच्या पथकाने भंडाफोड केला. तपासात प्रवीण झाडे (43) रा. प्रोफेसर कॉलनी याने आजपर्यंत तब्बल 83 लाख रुपये किमतीच्या तिकिटांची विक्री केल्याचे समोर आले. ही कारवाई शनिवार, 13 मे रोजी करण्यात आली. दुसर्‍याही दिवशी कारवाई सुरूच होती. या प्रकरणी आरपीएफने गुन्हा दाखल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com