क्लिक टू क्लाउड और बेटियां शक्ति फाउंडेशन का उपक्रम
नागपुर – भविष्य में पुलिस विभाग द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया बड़े पैमाने पर होनेवाली हैं। विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्र की महिला युवतियों को सफलता प्राप्त इस उद्देश से क्लिक टू क्लाउड और बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में नागपुर में विदर्भ की महिला युवतियों के लिए निशुल्क पुलिस भर्तीपूर्व निवासी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया हैं।
विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और अन्य साधनों का अभाव होने से महिलाओं का भविष्य दिनोंदिन अंधकारमय हो रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं परिश्रमी होने के बावजूद उन्हें मार्गदर्शन और आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने से अनेक क्षेत्रों में पिछड़ रही हैं। आनेवाले समय में महाराष्ट्र पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया होनेवाली हैं। विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सफलता दिलाने हेतु क्लिक टू क्लाउड इस अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत मिश्रा के संकल्पना और सहयोग से बेटियां शक्ति फाउंडेशन नागपुर द्वारा निशुल्क पुलिस भर्तीपूर्व निवासी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया हैं। शिविर तीन माह तक रहेगा इस शिविर में तांत्रिक पध्दती से मैदानी प्रशिक्षण, लेखी परीक्षा का उच्च दर्जा का प्रशिक्षण, स्पर्धा परीक्षा की किताबे निशुल्क दी जायेंगी।
प्रवेश पाने की अंतिम तिथि 20 जुन 2022 हैं, प्रवेश निशुल्क हैं। बारहवीं पास और 17 से 28 वर्ष के आयु की महिलाएं बेटियां शक्ति फाउंडेशन कार्यालय, चामट लॉन रोड, पंजाब नेशनल बैंक के सामने खरबी, नागपुर में संपर्क करने की अपील आयोजको ने की हैं।