– विरा फाउंडेशन एवं ग्राम पंचायत लाडगांव द्वारा आयोजित*
काटोल :- विरा फाउंडेशन काटोल एवं ग्राम पंचायत लाडगांव की ओर से रविवार को लाडगांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य, नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में दो हजार चार सौ नागरिकों की नेत्र रोग, दंत रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर आदि की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी। इसमें जरूरतमंद मरीजों को चश्मा और दवा इलाज मुफ्त में दिया गया। रक्तदान शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस आयोजन के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
शिविर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता राजू ठाकरे, फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील वडस्कर और सुयोग नीलदावार ने किया। पंचायत समिति सभापति संजय डांगोरे, आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र जनसंपर्क मंत्री भूषण ढाकुलकर, डाॅ. जाफरी, आप नेता शैलेश गजभिये, पंचायत समिति सदस्य धम्मपाल खोब्रागड़े, विदर्भ नेता अरुणजी केदार, विदर्भ नेता विष्णुपंत आष्टीकर, अहमद कादर, प्रदीप उबाळे, सीए अमित घरलुटे, गजाननराव वानखेड़े, सरकारी माध्यमिक आश्रम स्कूल के प्रिंसिपल दिलीपजी गलगट, सामाजिक नेता वीरेंद्र इंगळे, गट ग्राम पंचायत लाडगांव के सरपंच कमलेश डोईजोड, डॉ. सुरेश बाईन, डाॅ. संजय ढोकणे, ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के संदीप मानकर, शेखर खरपुरिया, रोशनी बाजनघाटे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार भेंट की।
शिविर का सफल आयोजन विरा फाउंडेशन के सचिव वृषभ वानखेड़े एवं गट ग्राम पंचायत लाडगांव के सचिव विजय बारमासे द्वारा किया गया।
इस शिविर में नेल्सन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सृष्टि आई क्लिनिक, हेडगेवार ब्लड बैंक, एचसीजी कैंसर सेंटर नागपुर, श्री समर्थ मेडिकल काटोल, विनोबा भावे नर्सिंग कॉलेज काटोल आदि ने सेवा दी।
शिविर के सफलता के लिए विरा फाउंडेशन के सचिव वृषभ वानखेड़े, उपाध्यक्ष संजयजी उपासे, कोषाध्यक्ष निलेश पेठे, संचालक धनराज तुमडाम, गिरीश शेंडे, जयश्री बंड, दत्ताजी धवड़, ऋषिकेष वानखेड़े, अतुल गिरडकर, एवं फाउंडेशन के स्वयंसेवक अविनाश अटकळे, कृष्णाजी ठाकरे, दिलीपजी वैद्य, मंगेश टेकाडे, निलेश वाघे, चेतन उमाठे, प्रणय भोयर, अनुप ठाकरे, भरत मसराम, मंथन ठाकरे, हरीश पेंदाम, श्राविल मोहतकर, अर्जुन निवेश, अंकित बोरजे, विनोद थोटे, आकाश रंगारी, भूषण हरबड़े, दुर्गेश चौधरी, तुषार वानखेड़े, पार्थव तायवाड़े, निशांत गजभिये, सचिन गोंडाने,आदि सहित सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल थे।