पाटीदार समाज का नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर सम्पन्न

नागपुर :- कल्याण मित्र फाउंडेशन व कच्छ पाटीदार समाज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पाटीदार समाज भवन, लकड़गंज में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 150 लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।

शिविर में स्तन कैंसर, मुख कैंसर व अन्य महिला सम्बंधित कैंसर की जांच विशेष रूप से की गई । सर्व प्रथम तुकडोजी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम द्वारा कैंसर रोग पर समुपदेशन दिया गया । उल्लेखनीय है कि कल्याण मित्र फाउंडेशन की तरफ से विभिन क्षेत्रों में आयोजित नि:शुल्क कैंसर जांच शिविरों के पॉजीटिव मरीजों की आगे के इलाज की व्यवस्था भी की जाती है। कल्याण मित्र फाउंडेशन जारी स्वास्थ सेवा क्षेत्र का यह सातवां उपकर्म था।

शिविर में मुख्य रूप से पाटीदार समाज के अध्यक्ष शांति पटेल ,सेवा समिति अध्यक्ष गुलाब पटेल, समाज मंत्री कांति पटेल, उप प्रमुख मूलवंतराय पटेल, नटवर पटेल, नवीन पटेल, जयेश पटेल, दीपेन पोकर, कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ, पीयूष भाई शाह, रविंद्र भाई वोरा, बरखा मुणोत उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

विकसित भारत संकल्प यात्रेला  दिड लाखाहून अधिक नागरिकांची उपस्थिती

Fri Jan 12 , 2024
भंडारा :- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रे’ला जिल्हयात चांगला प्रतिसाद मिळत असून आतापर्यत जिल्हयातील 365 गावात ही यात्रा पोहोचली आहे.तसेच 1 लाख 50 हजार 345 नागरिक या यात्रेला उपस्थित राहीले आहेत. आज या जिल्हास्तरीय मोहिमेचा आढावा सम्राट राही, (भारतीय महसूल सेवा )उपाध्यक्ष जवाहर नेहरू पोर्ट ट्रस्ट यांनी जिल्हाधिकारी कार्यालयात घेतला.यावेळी जिल्हाधिकारी योगेश कुंभेजकर व निवासी उपजिल्हाधिकारी लीना फलके यांच्यासह सर्व विभागप्रमुख […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com