नागपुर :- कल्याण मित्र फाउंडेशन व कच्छ पाटीदार समाज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पाटीदार समाज भवन, लकड़गंज में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर में 150 लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई।
शिविर में स्तन कैंसर, मुख कैंसर व अन्य महिला सम्बंधित कैंसर की जांच विशेष रूप से की गई । सर्व प्रथम तुकडोजी कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम द्वारा कैंसर रोग पर समुपदेशन दिया गया । उल्लेखनीय है कि कल्याण मित्र फाउंडेशन की तरफ से विभिन क्षेत्रों में आयोजित नि:शुल्क कैंसर जांच शिविरों के पॉजीटिव मरीजों की आगे के इलाज की व्यवस्था भी की जाती है। कल्याण मित्र फाउंडेशन जारी स्वास्थ सेवा क्षेत्र का यह सातवां उपकर्म था।
शिविर में मुख्य रूप से पाटीदार समाज के अध्यक्ष शांति पटेल ,सेवा समिति अध्यक्ष गुलाब पटेल, समाज मंत्री कांति पटेल, उप प्रमुख मूलवंतराय पटेल, नटवर पटेल, नवीन पटेल, जयेश पटेल, दीपेन पोकर, कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ, पीयूष भाई शाह, रविंद्र भाई वोरा, बरखा मुणोत उपस्थित थे।