बदनाम करने की धमकी देकर संचालक से हफ्ता वसूली

नागपुर :- बदनाम करने की धमकी देकर प्राइवेट कंपनी के संचालक से हफ्ता वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. अंबाझरी पुलिस ने कथित आरटीआई कार्यकर्ता सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में प्रवीण भारद्वाज, सूरजलाल रवि तथा नरेंद्र जैन, सूरजपुर, छत्तीसगढ़ शामिल हैं. प्रकरण के शिकायतकर्ता शिवाजी नगर निवासी 44 वर्षीय सप्तश्री नाहा है.

अंबाझरी थाना परिसर में देवासु सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. नाहा कंपनी के प्रबंध संचालक हैं. हफ्ता वसूली का प्रकरण अगस्त से सितंबर माह के दौरान हुआ है. नाहा की कंपनी एक प्रतिष्ठित कंपनी के उत्पाद की वितरक है. उनका छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कारोबार है. नाहा की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने उनकी कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में गलत तरीके से टेंडर लिए जाने की शिकायत करके बदनाम करने का प्रयास किया. कंपनी के अधिकारी को उनसे सुलह करने के बाद ही शांत बैठने की धमकी दी. इसके बाद प्रवीण भारद्वाज नाहा से भेंट करने नागपुर आया. उसने मामला शांत करने के लिए पैसों की मांग की. रुपए नहीं देने पर अपने साथी सूरजलाल  और कथित पत्रकार नरेंद्र  के माध्यम से खबर प्रकाशित करके बदनाम करने की धमकी दी. भयभीत होने से नाहा ने आरोपियों को 50 लाख रुपए दे लिए. इसके बाद भी आरोपियों ने नाहा को परेशान करना नहीं छोड़ा. उन्होंने अलग-अलग सरकारी विभागों में नाहा के कंपनी की शिकायत की. इससे कंपनी की बदनामी का सामना करना पड़ा. नाहा को पड़ताल करने पर आरोपियों द्वारा पहले भी कई लोगों को बदनाम करके ब्लैकमेल किए जाने का पता चला. इसके आधार पर नाहा ने अंबाझरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. नाहा की शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने हफ्ता वसूली और धमकाने का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शालेय विद्यार्थ्यांना शालेय साहित्य वितरण

Tue Jan 2 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- आंबेडकरी चळवळीचे कार्यकर्ता स्मृतिशेष दिलीप लक्ष्मणराव वानखेडे यांच्या जयंती प्रित्यर्थ शालेय साहित्याचे वाटप बौद्ध इतिहास संस्कृती संशोधन संस्था पूणे व नागार्जून संग्रहालय पुणे / नागपूर चे संस्थापक स्मृतीशेष दिलीप लक्ष्मणराव वानखेडे यांच्या ६५ व्या जयंती प्रित्यर्थ नवयुवक उच्च प्राथमिक शाळा कामठी व आरोही डिजीटल कॉन्व्हेन्ट स्कूल च्या विद्यार्थ्यांना शालेय साहित्य व शाळेला डिजीटल फलक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com