वंशील डोईफोडे मारपीट प्रकरण  नंदनवन पुलीस का बसपा ने घेराव किया

नागपूर – बहुजन समाज पार्टी और बिव्हीएफ के नेता पूर्व नागपुर विधानसभा के प्रभारी हर्षवर्धन डोईफोडे के एकलौते बेटे कुमार वंशील हर्षवर्धन डोईफोडे का मात्र 11 साल की उम्र में  कल रात  करीब 9 बजे अपराधी किसम के युवको द्वारा मारपिट करनेसे दुःखद निधन हो गया हैं.
कुमार वंशील की अंतिम यात्रा उनके निवासस्थान प्लाट न.98 जूना बगड़गंज से निकलकर गंगाबाई घाट पर अंतीम संस्कार किया गया. इस वक्त बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने  कुमार वंशील हर्षवर्धन डोईफोडे को भावपूर्ण विनम्र आदरांजली दी.
मामला नंदनवन पुलीस के घेराव तक पहुचा
कुमार वंशील के पिता  हर्षवर्धन डोईफोडे और उनकी छोटी बेटी ने  जानकारी दी की बस्ती के कुछ बदमाश प्रवत्ति के 30 -32  साल के दो युवक अक्सर इस छोटे से बच्चे के साथ छेड़खानी और मारपीट करते थे. दो दिन पूर्व उन दोनों युवको ने उसकी किसी कारणवश पिटाई की, जिससे उसके गले और छाती पे चोट पहुंची. उन दोनों ने 11 वर्षीय मृतक वंशील और उसकी छोटी बहन को घर पे इस मारपीट बाबत ना बताने की धमकी दी थी. वंशील को इतनी चोट पहुंची थी की वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. लेकिन डर के मारे दोनों बच्चो ने अपने माता पिता को इस मारपीट की घटना बाबत नहीं बताया. लेकिन कु. वंशील डोईफोडे को दर्द और बुखार आने के कारण उसे आसपास के छोटे मोटे क्लिनिक में दिखाने के बाद उसे कल सुबह पास के भाटिया नर्सिंग होम में एडमिट किया गया. कल शाम 4.00  बजे उसकी हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई.
लेकिन कुमार वंशील की हालत और बिगड़ते गई और उसने कल रात करीब 9.00  बजे बातचीत करते हुवे ही दम तोड़ा. कुमार वंशील का आज मेडिकल मे पोस्टमार्टम हुआ. अपराधी किसम के संबंधित दोनों युवको पर संविधानिक रूप से 302 के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग बहुजन समाज पार्टी की और से आज नंदनवन पोलीस स्टेशन को घेराव कर बसपा के अनेक पदाधिकारियोने की।
इस वक्त नंदनवन पोलिस स्टेशन के द्वितीय पुलीस निरीक्षक दीपक बीताळे से बसपा नेताओने  बातचीत की

आरोपीयोपर 302 की कार्यवाही की मांग करनेवालो मे प्रदेश बसपा के पूर्व कार्यालय सचिव उत्तम शेवडे, मनपा पक्ष नेते जितेंद्र घोडेस्वार, माजी नगरसेवक सागर लोखंडे, माजी जिल्हाध्यक्ष विलास सोमकुवर, शहर प्रभारी चंद्रशेखर कांबळे, शहर सचिव उमेश मेश्राम, जिल्हा सचिव अभिलेश वाहाने, मुकेश मेश्राम, हिंगणा विधानसभा के अध्यक्ष शशिकांत मेश्राम, सतीश पानेकर, सदानंद जामगडे, योगेश लांजेवार, ऍड ध्रुवकुमार मेश्राम, जितेंद्र मेश्राम,  प्रकाश फुले, मध्य चे अध्यक्ष प्रवीण पाटील, सचिन मानवटकर, रोहित वालदे, मिलिंद गजभिये आदी कार्यकर्ताओका प्रमुख्तासे समावेश था .

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

कथित समझौता के लिए श्रमिकों के समक्ष गिडगिडा रहा है वेकोलि का वाहन सरगना गुप्ता?

Mon Dec 20 , 2021
नागपूर –  वेकोलि महाप्रबंधक बल्लारपुर एरिया की कोयला अंचल मे तीन वाहनापूर्ति ठेका फर्मों के सर्वेसर्वा संदीपकुमार गुप्ता अब कार्यवाई के भय से आपसी समझौता के लिए श्रमिकों के समक्ष गिडगिडाना शुरु है? बताते है कि वह श्रमिकों को बकाया भुगतान के लिए तैयार हो गया है?इस वाहन माफिया के कार्यालयीन सूत्रों की माने तो अन्य वाहन एजेन्सियों के सामने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com