उमंग उत्साह से मनाया गया पर्यावरण दिवस

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी 

कामठी :- ब्रह्माकुमारीज के कामठी सेवा केंद्र पर पर्यावरण दिन के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे अनेक भाई बहनों ने अपने उपस्थिती दि तथा आदरणीय बि.के. प्रेमलता दीदी ने अपने संबोधन मे यही बताया की ब्रह्मकुमारीज का ग्रामविकास प्रभाग बहुत ही सक्रिय रूप से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अनेकाअनेक योजना के द्वारा बडे ही उमंग उत्साह के साथ अपनी सेवाये प्रदान कर रहा है| दिदी ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हम सभी को जल, बिजली, अन्न,पेड ,वायू जो की प्रकृती की अनमोल देन है इनकी संभाल करनी है| प्रकृती की सुरक्षा के लिये हमे अन्नदोष ,संगदोष तथा स्थान दोष इन से खुद का बचाव करना हैं क्यो की इन दोष से जो मानव बच जाता है वह पर्यावरण को कुछ हद तक सुरक्षित रख सकता है और अपनी भू माता को भी स्वस्थ रखने के लिये हमारा छोटासा सहयोग हम प्रदान कर सकते है| पर्यावरण दिवस के प्रोग्राम मे आये हुए अतिथीयों को पौधे भेट किये गये तथा उपस्थित सभी भाई बहनो से पर्यावरण को स्वस्थ,स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए प्रतिज्ञाये भी कराई गई| छोटी छोटी कन्याओ ने वैष्णवी, स्वरा ने अपनी नृत्य कला के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संदेश भी दिया| सेकडो से भी ऊपर भाई बहनो ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया कार्यक्रम मे मुख्य उपस्थिती पंकज साबळे (सरपंच ग्रामपंचायत रनाळा), प्रदीप सपाटे (ग्रामपंचायत सदस्य), शेषराव अढाऊ (बीएसएफ) जवान, राजेश आहुजा (पत्रकार लोकमत), विमल ताई साबळे( माजी उपसभापती पंचायत समिती कामठी), सेवक ऊइके (माजी सभापती कामठी )इन सभी की रही| कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शिलू बहन ने किया, ब्रह्मकुमारी चंद्रकला बहन ने सभी को प्रतिज्ञा करवाई और ब्रह्मकुमारी वंदना बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया l

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

फ्रान्स के सिनेट में सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले का ‘भारत गौरव पुरस्कार’ देकर सम्मान !

Thu Jun 6 , 2024
– श्रीसत्‌शक्ति बिंदा सिंगबाळ एवं श्रीचित्‌शक्ति अंजली गाडगीळ ने स्वीकार किया पुरस्कार पैरिस (फ्रान्स) :- अखिल मानवजाति के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत, साधना से संबंधित दिशादर्शन कर संपूर्ण संसार के साधकों का जीवन आनंदमय बनानेवाले, विज्ञानयुग में सरल भाषा में अध्यात्म का प्रसार कर समाज का दिशादर्शन करनेवाले सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले को 5 […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com