पौने चार बजे तक लंच करते रहे सिटी सर्वे विभाग के कर्मचारी

नागपुर :- शहर के नगर भू मापन क्रमांक 2 कार्यालय के बाहर बुधवार दोपहर 3 बजे नागरिकों की काफी भीड़ इकट्ठा थी. कुर्सियों पर कर्मचारियों के नहीं मिलने पर लोग दोपहर 2 बजे से ही कार्यालय के बाहर पटवारी,बाबू का इंतजार करते हुए खड़े थे.

कार्यालय के भीतर पहुंचने पर अधिकांश कर्मचारी प्रमुख लिपिक और पटवारी अपनी अपनी कुर्सियों पर नदारद पायें जाने पर वहां बैठे चपरासी से पूछने पर बताया कि सभी लोग भीतर के कमरे भोजन कर रहे हैं.

वैसे अधिकांश सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का भोजनावकाश का समय दोपहर 1.30 से 2- 2.30 बजे या 2 से 2.30 बजे का होता हैं.यहाँ तो सारा माजरा अलग ही नजर आ रहा था.

पौने चार बजे तक कर्मचारियों का लंच के साथ साथ चिवड़ा पार्टी भी शुरू दिखी.

कार्यालय के बाहर सूचना फलक पर नागरिकों को अधिकारीयों से मिलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे का हैं.परंतु दूर दराज से थके मांदे,भूखे प्यासे नागरिकों का इस प्रकार से कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाना और लापरवाह अधिकारियों की प्रताड़ना झेलना अन्यायकारक हैं.

नागरिकों से पता चला हैं कि उनके संपत्तियों के साल दो साल से म्यूटेशन के लिए आवेदन करने पर भी अभी तक उनकी संपत्तियों का म्यूटेशन नहीं किया जा रहा हैं.

हर दिन कोई न कोई पटवारी,लिपिक,अधिकारी अपनी कुर्सी से लोगों को गायब ही दिखाई देता हैं.किस्मत से यदि दिखाई भी दे तो कुछ न कुछ आपत्तियां बताकर प्रकरणों को जानबूझकर लटकाकर रखा जाता हैं.

पौने चार बजे तक भोजन करने वाले इन अधिकारियों को बाहर इंतजार मैं बैठे युवा,वृद्ध नागरिकों की परेशानी से कोई भी सरोकार नहीं दिखाई दे रहा था.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com