कन्हान :- नीट फाउंडेशन की ओर से मंगलवार 21 फरवरी को संताजी नगर कन्हान में एक दिवसीय आर्थिक एवं डिजिटल साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर कार्यक्रम में हम हमेशा रुपए की कमी और अपने दैनिक जीवन में कठिनाई महसूस करते हैं। (पैसों) रुपए का सदुपयोग कैसे किया जाए, इसके लिए एनजीओ नीट फाउंडेशन की ओर से संताजी नगर कन्हान में आर्थिक एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बैंक लेनदेन, बचत खाता, चालू खाता, बीमा, इन्शुरन्स, एटीएम का उपयोग, आर्थिक धोखाधड़ी, फर्जी कॉल, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया गया। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक लेनदेन कैसे किया जाना चाहिए और डिजिटल तकनीक के साथ-साथ रुपए को किस तरह बचत हो इस विषय पर जन जागरूकता किया गया। शिविर में जानकारी एवं मार्गदर्शन नीट फाउंडेशन के राजेन्द्र कावले ने किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित में फिनकेअर बँक सी.एस.आर, महाराष्ट्र प्रमुख सामाजिक विभाग चे मय्युरेश धुमाळ, क्षेत्रीय विभागीय अधिकारी तेजस जोशी, उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिकों भाग लिया.भाग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफलतार्थ नीट फाउंडेशन के राजेन्द्र कावले, आर्थिक सौजन्य फिनकेअर बँक के कर्मचारी आदी ने अथक परिश्रम किया.