संताजी नगर कन्हान में आर्थिक और डिजिटल साक्षरता एक दिवसीय शिविर का समापन

कन्हान :- नीट फाउंडेशन की ओर से मंगलवार 21 फरवरी को संताजी नगर कन्हान में एक दिवसीय आर्थिक एवं डिजिटल साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर कार्यक्रम में हम हमेशा रुपए की कमी और अपने दैनिक जीवन में कठिनाई महसूस करते हैं। (पैसों) रुपए का सदुपयोग कैसे किया जाए, इसके लिए एनजीओ नीट फाउंडेशन की ओर से संताजी नगर कन्हान में आर्थिक एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बैंक लेनदेन, बचत खाता, चालू खाता, बीमा, इन्शुरन्स, एटीएम का उपयोग, आर्थिक धोखाधड़ी, फर्जी कॉल, केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया गया। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक लेनदेन कैसे किया जाना चाहिए और डिजिटल तकनीक के साथ-साथ रुपए को किस तरह बचत हो इस विषय पर जन जागरूकता किया गया। शिविर में जानकारी एवं मार्गदर्शन नीट फाउंडेशन के राजेन्द्र कावले ने किया. इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित में फिनकेअर बँक सी.एस.आर, महाराष्ट्र प्रमुख सामाजिक विभाग चे मय्युरेश धुमाळ, क्षेत्रीय विभागीय अधिकारी तेजस जोशी, उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिकों भाग लिया.भाग लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफलतार्थ नीट फाउंडेशन के राजेन्द्र कावले, आर्थिक सौजन्य फिनकेअर बँक के कर्मचारी आदी ने अथक परिश्रम किया.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अमृत २.० योजनेअंतर्गंत ३०६ शहरांमध्ये नळजोडणी प्रकल्पाची उभारणी, चोविस तास पाणीपुरवठा यंत्रणेबाबत दुसरी प्रादेशिक कार्यशाळा नागपूरमध्ये संपन्न

Fri Feb 24 , 2023
नागपूर : चोविस तास पाणीपुरवठा यंत्रणेबाबत नागपूर शहरात २१ आणि २२ फेब्रुवारी रोजी हॉटेल तुली इम्पेरिअल येथे दुसरी प्रादेशिक कार्यशाळा घेण्यात आली. CPHEEO द्वारे GIZ आणि नागपूर महानगरपालिकेच्या तांत्रिक सहकार्यांने, २१ आणि २२ फेब्रुवारी रोजी नागपूर येथे दुसरी प्रादेशिक कार्यशाळा पार पडली. यामध्ये महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगड, झारखंड आणि दिल्ली या अकरा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com