बुटीबोरी में नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन संपन्न

नागपूर :- ग्रेस पूर्णवसन वेलनेस सेंटर बुटीबोरी नागपुर में अंतर्रास्तीय नशामुक्ति दिवस का आयोजन आर्ट ऑफ़ लिविंग एवम् ग्रेस वेलनेस सेंटर बुटीबोरी नागपुर द्वारा नशामुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। सेंटर में दीप प्रज्वलन पूर्व डेंटल मेडिकल कॉलेज के डीन विनय हज़ारे, डॉ करेमोरे, डॉ. बॉगल, संस्था प्रेसिडेंट अभय भारती द्वारा किया गया। प्रार्थना और शपथ विधि के पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । डॉ करेमोरे एसोसियेट प्रोफेसर डेंटल मेडिकल कॉलेज नागपुर द्वारा तम्बाकू और सिगरेट व्यसन के बारे में बताया गये।इस लत से कैसे छुटकारा पाया जाये इस पर विस्तृत चर्चा की गई।डॉ राहुल बग़ल, मनोचिकित्सक अलेक्सा हॉस्पिटल द्वारा व्यसन से ग्रसित व्यक्ति के मनोविचार के बारे में बताया गया।ड्रग के रिलैप्स के क्या लक्षण होते है और उससे कैसे पहचाने और उसका कैसे निदान किया जावे। इस पर उपस्थित मरिजो से प्रश्न उत्तर किए गए और उनकी समस्या का निदान किया गया। अंत में मुख्य वक्ता डॉ. विनय हज़ारे द्वारा तम्बाकू, अल्कोहल ड्रग आदि पर स्लाइड द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। श्री अभय भारती संस्थान प्रेसिडेंट द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। मंच संचालन मिसेज़ ज्योति गांधी एवं संस्था के फाउंडर डॉ. अर्चना भारती द्वारा किया गया

कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव एस के पूरी, उपसचिव, संध्या पूरी, कुमारी संध्या विघ्नेश्वर, युवराज, एवं संस्था के क्रमचारी का सहयोग रहा है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

लोकशाहीचा अपमान करणाऱ्या संविधान विरोधकांच्या विरोधातील लढा तीव्र करा - ना.सुधीर मुनगंटीवार यांचे ‘आणीबाणी निषेध सभेत’ आवाहन

Thu Jun 27 , 2024
– नागरिकांनी दिल्या ‘आणीबाणीचा निषेध असो’च्या घोषणा चंद्रपूर :- देशगौरव पंतप्रधान नरेंद्र मोदी लोकसभा सदस्यत्वाची शपथ घेत असताना काँग्रेस आणि समाजवादी पार्टीचे काही नेते पोरकटपणा करीत होते. लोकशाहीचा आणि संविधानाचा अपमान करीत होते. पण मला त्याचे नवल वाटले नाही, कारण संविधानाचा अपमान करण्याची त्यांची वृत्ती जुनी आहे. महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांनी दिलेल्या संविधानातील तरतुदींचा दुरुपयोग करीत या देशावर ४९ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com