ग्राम मुंडीपार में पेयजल बनी गांव की मुख्य समस्या, पानी टंकी की क्षमता कम, और लाभार्थी हुए अधिक

अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी

गोंदिया :- गोरेगांव तहसील में इन दिनों 30 ग्राम पंचायतों में चुनावों को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है यहां गांव में स्थित समस्याएं चुनावी मुद्दा बनने जा रही है यहां अधिकतर गांव में पेयजल, आवास योजना, जर्जर सड़कें, व स्वच्छता जैसी समस्याएं वर्षों से बनी हुई है जिसमें ग्राम मुंडीपार जलापूर्ति योजना होने के बावजूद पेयजल की समस्या से जूझ रहा है यहां प्रशासन द्वारा 15 वित्त आयोग के तहत हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल योजना चलाई गई है परंतु ग्राम मुंडीपार में यह योजना पूरी तरह फ्लाप साबित हो रही है यहां योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन तो बांटे गए हैं परंतु बड़ी जनसंख्या वाले इस गांव में पानी पुरवठा के लिए पानी टंकी का निर्माण नहीं किया गया है जिसके चलते इतने बड़े गांव में जलापूर्ति गांव में स्थित पुरानी टंकी पर निर्भर है परंतु पुरानी पानी टंकीयो की क्षमता जरूरत के अनुसार काफी कम होने से साथ ही योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से ग्राम मुंडीपार में पेयजल की समस्या निर्माण हो रही है पिछले अनेक महीनों से मुंडीपार वासी इस समस्या से जूझ रहा हैं जो आने वाले ग्राम पंचायत चुनावों में चुनावी मुद्दा बनने जा रही है।

गौरतलब है कि गोरेगांव तहसील में ग्राम मुंडीपार तहसील का एक बड़ा गांव है जिसमें 3000 के करीब मतदाता हैं इतने बड़े गांव के जलापूर्ति के लिए यहां केवल दो ही पानी टंकी है जिसमें एक टंकी 7500 लीटर तो वहीं दूसरी टंकी 10000 लीटर पानी पुरवठा की है परंतु पुरे गांव में जलापूर्ति के लिए यह दोनों टंकी काफी नहीं है ऊपर से यहां हाल ही में ग्राम पंचायत द्वारा 15 वित्त आयोग के तहत हर घर नल योजना में घर घर नल कनेक्शन बांटे गए हैं जिसमें पूरे गांव में पाइप लाइन बिछाई गई परन्तु कही भी नई पानी टंकी का निर्माण नहीं किया गया गांव स्थित पुरानी टंकी के भरोसे ही हर घर नल योजना के तहत यहां 1056 नल कनेक्शन बांटे गए हैं ऐसे में यहां पानी पुरवठा कम और नल कनेक्शन अधिक हो गए हैं जिसमें जिन लोगों को पहले पानी ठीक-ठाक मिला करता था अब उन्हें दो गुंडी पानी भी नसीब नहीं हो रहा है पहले के मुकाबले अब मुंडीपार गांव में जलापूर्ति ठीक से नहीं हो रही है यहां आधे गांव को पानी मिल रहा है तो वहीं आधा गांव प्यासा है ऐसे में यहां हर घर नल योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है इस गांव के लिए पेयजल गांव की मुख्य समस्या बनकर सामने आ रही है यहां पानी पुरवठा के लिए एक बड़ी पानी टंकी की आवश्यकता है जो इस गांव में नहीं है ऐसे में गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहा है यहां 18 दिसंबर को इस गांव में भी ग्राम पंचायत के लिए मतदान होना है जिसमें पेयजल इस गांव में चुनावी मुद्दा बनने जा रही है जिसके चलते 3000 मतदाता गांव की इस मुख्य समस्या पर नजर बनाए हुए हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Asian Development Bank Officials Visit Nagpur Metro Project

Fri Nov 25 , 2022
• 4-Member Officials’ Team Visits Stations, Discusses Project Aspects NAGPUR :- A 4-member team of Asian Development Bank (ADB) Officials visited Nagpur Metro Project. The team was on a three -day visit to Nagpur Metro Rail Project, which concluded today (24th November). The team included  Mukund Sinha (Principal transport specialist),  Sharad Saxena (Principal transport specialist), Kaushal Sahu (Senior project officer), […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com