नागपूर :- रविवार, ६ नोव्हेंबर को, हर्सूल मैदान , संभाजीनगर (औरंगाबाद) यहाँ धनगर समाज ST आरक्षण के साथ ही अन्य मांगोंको लेकर धनगर समाज आक्रोश महासम्मेलन आयोजित किया गया हैं। इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील धनगर समाज संघर्ष समितीने की हैं। ६ नोव्हेंबर रविवार के दिन, सुबह ११ बजे, हर्सुल मैदान संभाजीनगर (औरंगाबाद) यहाँ धनगर समाज का भव्य आक्रोश सम्मेलन आयोजित किया है। धनगर समाज संघर्ष समिती तथा समस्त धनगर समाज की और से आयोजित यह सम्मेलन , धनगर समाज संघर्ष समिती के संस्थापक-अध्यक्ष – पूर्व खासदार पद्मश्री नेत्रतज्ञ डॉ.विकास महात्मे इनके नेतृत्व में संपन्न होगा।गत कई सालोंसे धनगर समाज की विभिन्न मांगे प्रलंबित रही है। उनकी और सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु, एवं धनगर समाज को एस.टी.आरक्षण लागू करने की मांग इस सर्व पक्षीय सम्मेलन में की जाएगी।
धनगर समाज को संविधान में 36 वे नंबर पर एस.टी आरक्षण दिया गया है। लेकिन महाराष्ट्र में यह आरक्षण धनगड़ को दिया गया है – जब कि महाराष्ट्र में कोई धनगड़ हैं ही नहीं। ‘र’ कि जगह ‘ड’ होने से धनगर समाज ST आरक्षण से वंचित रहा है।
तत्कालीन भाजपा सरकारने धनगर समाज के लिए प्रति वर्ष 1000 करोड़ निधि आवंटित किया था; तीन साल के 3000 करोड़ का निधि देकर, धनगरोंको आदिवासी के समान योजना लागू की जाये, धनगर समाज के विद्यार्थियोंको स्कॉलरशिप, घरकुल योजना, भेड़पालक धनगरोंको चराई पास , ऐसे अनेक प्रश्न है, जिनकी मांग रखी जाएगी। धनगर समाज को न्याय मिले इसके लिए सारे धनगर समाज के नेता एक मंच पर आनेकी उम्मीद है। इस सम्मेलन में धनगर समाज बांधव बड़ी मात्रा में शामिल हो ऐसा आवाहन धनगर समाज संघर्ष समितीचे संस्थापक माजी खासदार डॉ. विकास महात्मे, प्रदेश अध्यक्ष बापुसाहेब शिंदे, उपाध्यक्ष पंडित आण्णा मदणे, सचिव हरिषजी खुजे, और संभाजीनगर (औरंगाबाद) जिल्हा कार्यकारिणी प्रमुख रंगनाथ राठोड,अरुण रोडगे, बाळासाहेब जानराव, धर्मा पवार, कपिल दहेकर, अनंत बनसोडे,रामेश्वर पाटील इनके साथ धनगर समाज संघर्ष समितीने किया है।