डॉ. संजय कुमार ने किया नराकास (का.-2) के सदस्य कार्यालयों को सम्मानित

प्रथम-राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, द्वितीय-वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और तृतीय-परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय.
नागपुर  – आज नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), नागपुर (कार्यालय-2) के पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीतियों का अनुपालन करना सभी सदस्य कार्यालयों के दायित्व है।
इस अवसर पर वर्ष 2021 में आयोजित नराकास-2 की 09 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया और सदस्य कार्यालयों को राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए शील्ड एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। राजभाषा कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान, द्वितीय पुरस्कार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, तृतीय पुरस्कार परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, प्रोत्साहन-1 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और प्रोत्साहन-2 कपास विकास निदेशालय को प्रदान किया गया।
डॉ. कुमार ने राजभाषा में अच्छा कार्य करने के लिए राजभाषा विभाग की टीम, सभी सदस्य कार्यालयों और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। इसके पूर्व बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई और आम सहमति बनी। इस अवसर पर सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में नराकास (का.-2) के सदस्य कार्यालयों/विभागों के प्रमुख  डॉ. रंजन कुमार मिश्र, प्रधान निदेशक, राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, डॉ. ए. एल. वाघमारे, निदेशक (प्रभारी), कपास विकास निदेशालय, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-नीरी, रविन्द्र कुमार गुर्जर, उप क्षेत्रीय निदेशक, परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, विजय नितनवरे, निदेशक एवं शाखा प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो सहित सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारी एवं पुरस्कार विजेता उपस्थित रहे। महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख  प्रभाकर देशपांडे ने पुस्तक भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नराकास-2 के सदस्य सचिव एवं उप प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. मनोज कुमार ने किया। सभी ने नराकास-2 की गतिविधियों की सराहना की।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांचे स्वराज्य रक्षक छत्रपती संभाजी महाराज यांना जयंती निमित्त अभिवादन

Sat May 14 , 2022
मुंबई, दि. १४:- स्वराज्य रक्षक छत्रपती संभाजी महाराज यांना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांनी जयंती निमित्त विनम्र अभिवादन केले आहे. अभिवादनात मुख्यमंत्री म्हणतात, ‘स्वराज्याचे दुसरे छत्रपती म्हणून शंभुराजे यांनी अतुलनीय असा पराक्रम गाजवला. शिवबाच्या या छाव्याने आपल्या पराक्रमाने मुघलांना गुडघे टेकायला भाग पाडले. औरंगजेबाला जेरीस आणून, त्याचा दख्खन बळकावण्याचा मनसुबा मातीत गाडून टाकला. युद्धनीती, शास्त्र, कला यांसह अनेक भाषांमध्ये विविधांगी लेखन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!