– केंद्रीय मानवाधिकार संगठन ने किया सत्कार
नागपुर :-अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समूचे भारत में 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में केंद्रीय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली की ओर से कामठी रोड के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कन्वेक्शन सभागृह में राष्ट्रीय सम्मेलन व सम्मान समारोह ‘शाहीदा परवीन आईपीएस’ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट , नागपुर हाईकोर्ट पदाधिकारी, ब्रम्हकुमारीज तथा गणमान्य विभूतियों की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया। समारोह में वैद्यकीय सेवा शैक्षणिक व सामाजिक कार्य तथा कोविड 19 काल में रुग्ण सेवा के लिए डॉ. जयकृष्ण श्रीकृष्ण छांगाणी को राष्ट्रीय केंद्रीय मानवाधिकार संगठन अध्यक्ष मिलिंद दहीवाले के हस्ते ‘आरोग्य दूत’ सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विविध क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य करने वाले पधाधिकारी गण उपस्थित थे l सभी का पुष्पगुच्छ, सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।