छात्रावास निर्माण में बिना रॉयल्टी के गौण खनिज का उपयोग 

– सरकार को लगा करोड़ो चुना ?

-सुरेंद्र नाईक ने तहसीलदार से की निर्माणकार्य में लगे खनिजों की ऑडिट करवाने की मांग अन्यथा न्यायालय जाने की चेतावनी दी |

सावनेर – राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग की योजना के अंतर्गत पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के लिए पिछले 2 साल से सावनेर में निर्मित हो रही छात्रावास में बिना रॉयल्टी के गौण खनिजों का उपयोग किया जा रहा,यह संगीन आरोप स्थानीय जागरूक नागरिक सुरेंद्र नाईक ने लगाया। इस संदर्भ में हाल ही में तहसीलदार को निवेदन सौंप निर्माणकार्य में उपयोग किया गया गौण खनिज का ऑडिट करवाने की मांग की और समय रहते तहसील प्रशासन ने कार्रवाई नहीं कि तो न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी।                        नाईक ने बताया कि पहलेपार ITI के सामने उक्त हॉस्टल का निर्माण विवादास्पद ठेकेदार कंपनी कर रही। यह ठेका कुल 10.46,81,335/- रुपये का हैं। इस निर्माण कार्य में शुरू से ही रेती,गिट्टी और मुरुम का इस्तेमाल किया जा रहा, जो अधिकतर बिना रॉयल्टी के उपयोग किया जा रहा है। इस संदर्भ में कई बार शिकायत के बावजूद आजतक तहसील प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा। हाल ही में पुनः नाईक ने सावनेर तहसीलदार को निवेदन देकर ऑडिट करवा कर दोषियों  पर कार्यवाही कर  गौन खनिज के अवैध उपयोग का  जुर्माना वसूलने की मांग की। इधर ठेकेदार के प्रतिनिधि का कहना है कि अब तो निर्माणकार्य हो चुका, जिला प्रशासन ने बिना रॉयल्टी के बदले अपना शेयर भी ले चुकी?अब चिल्लाने से कोई फायदा नहीं |

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

बीडीडी चाळींचा पुनर्विकास प्रकल्प जलद गतीने पूर्ण करणार - गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड

Wed Jan 5 , 2022
–   नायगाव बीडीडी चाळीतील चाळ क्रमांक 5 बी निष्कासित –   पुनर्विकास प्रकल्पाच्या पहिल्या टप्प्याला प्रारंभ             मुंबई : नायगाव येथील बीडीडी चाळ पाडल्यानंतर रिक्त जागी होणाऱ्या नव्या इमारतींच्या बांधकामामुळे नायगाव बीडीडी चाळींच्या पुनर्विकास प्रकल्पातील पहिल्या टप्प्याला प्रारंभ होत आहे. बीडीडी चाळींचा पुनर्विकास प्रकल्प लवकरच जलद गतीने पूर्ण करून मार्गी लावला जाईल, असे गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड यांनी सांगितले.             मुंबईतील नायगाव बीडीडी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com