१२ अप्रेल को नागपुर में ‘दिव्य गीता सत्संग’

– गीता मनीषी ज्ञानानंद करेंगे प्रेरक उद्बोधन

– महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन की ओर से भव्य आयोजन

नागपुर :- भगवान श्रीकृष्ण जी ने महाभारत युद्ध के दौरान पांडव पुत्र वीर अर्जुन को अपने विराट स्वरूप का दर्शन कराते हुये जो दिव्य ज्ञान प्रदान किया था वह युगों युगों से ‘श्रीमद भागवत गीता’ के रूप में सम्पूर्ण मानव जगत के कल्याण के लिये अपनी ग्यान रश्मियां बिखेर रहा है. चराचर जगत के सभी प्रश्नों का समाधान श्रीमद् भागवत गीता में समाया हुआ है. हर आयु, हर वर्ग के नर-नारी के परम कल्याण के लिये श्रीमद् भागवत गीता के ज्ञान का अमृतपान कराने के लिये महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन की ओर से नागपुर में आगामी १२ अप्रेल, शुक्रवार को संध्या ६ बजे से कवि सुरेश भट्ट सभागृह में ‘दिव्य गीता सत्संग’ का भव्य आयोजन किया गया है. प्रख्यात गीता मनीषी एवं ‘ग्लोबल इंस्पायरेशन एण्ड एन्लाईटेन्मेंट ओर्गेनाएजेशन ऑफ भागवत गीता’ के संस्थापक स्वामी ज्ञानानंद दिव्य गीता सत्संग में उपस्थितों को गीता ज्ञान का अमृतपान करायेंगे. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन के अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिव्य गीता सत्संग आयोजन के बाबत जिला संगठन कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल के गोकुलपेठ कार्यालय में सम्पन्न हुई. सभा में आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया. दिव्य गीता सत्संग अग्रवाल समाज सहित समस्त सनातन समाज के लिये रहेगा. सत्संग आयोजन के मार्गदर्शक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने सभा को आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी. सभा में वरिष्ठ मार्गदर्शक राजकुमार जैन, अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगदीश खेतान, विक्की गर्ग, महामंत्री अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक आर अग्रवाल, उपमहामंत्री गिरिश लिलडिया, श्रीमती कविता सिंघानिया, समन्वयक राजेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य प्रल्हाद अग्रवाल, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल, मनीष जैन, अजय जैन, रमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, यश अग्रवाल, अर्पित आर. अग्रवाल, श्रीमती दिप्ती अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती रजनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे. सभी ने दिव्य गीता सत्संग को सफल बनाने का संकल्प लिया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अनोख्या स्वागताने रंगली दक्षिण-पश्चिमची लोकसंवाद यात्रा!

Wed Apr 3 , 2024
– केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्यासह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचाही सहभाग नागपूर :- कुठे भव्य क्रेनच्या सहाय्याने भला मोठा हार घालून, तर कुठे दिमाखात चालत आलेल्या घोडेस्वारांच्या हस्ते पुष्पवर्षाव करून केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना. नितीन गडकरी यांच्या लोकसंवाद यात्रेचे दक्षिण-पश्चिम नागपूरमध्ये अनोखे स्वागत झाले. या यात्रेमध्ये ना. गडकरी यांच्यासह निवडणूक प्रचार रथावर महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री ना. देवेंद्र फडणवीस […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com