कोदामेंढी :- आपका विधायक आपके सेवामें अभियान अंतर्गतअॅड.आशिष जयस्वाल वैद्यकीय व दिव्यांग सहाय्यता कक्ष कि ओर से एक महिन्यापूर्व मौदा तहसील के हिवरा (गांगनेर) में आयोजित नेत्र तपासणी शिबिर में जिन 156 लाभार्थ्यीयों को चष्मे लगे उन्हें अंगनवाड़ी कार्यालय हिवरा(गांगनेर) में नि: शुल्क चष्मे वितरित किए गए.
इस अवसर पर शिवसेना तहसील प्रमुख नितेश वांगे , सरपंच प्रदीप राऊत, उपसरपंचा निलीमा घरजाळे,बंडू घरजाळे,अक्षय फुले,शिवसेना वैद्यकीय नागपूर जिल्हा प्रमुख गौरव पनवेलकर, सुमित कामड़े उपस्थित थे.
विधायक आशिष जयस्वाल इन्होने “आपका विधायक आपके सेवामें” अभियान अंतर्गत विधायक वैद्यकीय व दिव्यांग सहाय्यता कक्ष शुरू किया है.इसमे रामटेक विधानसभा मतदार संघ के लोगो के लिए 365 दिन 24 तास वैद्यकीय मदत क्रमांक 7887883377 शुरू किया है.इस द्वारा मुख्यमंञी सहाय्यता निधि,रुग्ण वाहिका समेत विविध सुविधा मुहैया कराई जाने वाली है.