अतिवृष्टि पर नुकसान भरपाई का वितरण शुरु..

संवाददाता हिंगना

तहसीलदार ने किसानों से की दस्तावेज जमा कराने की अपील

हिंगना – तहसील में जुलाई और अगस्त 2022 के दौरान भारी बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण खेतो में की गई बुवाई और किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुवा था। बारिश के कारण हुवे नुकसान की भरपाई तौर पर राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। किसानों को दीए जानें वाली नुकसान भरपाई की सब्सिडी सरकार द्वारा तहसील कार्यालय को प्राप्त हुई है। यह नुकसान भरपाई सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा करने की प्रक्रिया तहसील कार्यालय द्वारा शुरू हो गई है। इसलिए हिंगना के तहसीलदार द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है कि जिस प्रभावित किसानो ने अपने खेत और बैंक खाते की जानकारी संबंधित पटवारी को नहीं दी है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से खेत का 7/12, बैंक खाते और आधार कार्ड की फोटोकॉपी (झेरोक्स) संबंधित पटवारी तथा तहसील कार्यालय में जमा कराए। विषेश बात यह है कि जिस 7/12 में एक से अधिक नाम हो उसमे किसी एक व्यक्ति के नाम पर सभी की सहमती पत्र होना अनिवार्य है तब ही किसी एक व्यक्ति के खाते में ही सब्सिडी जमा कराई जाएगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अज्ञात वाहनाच्या धडकेने तरुणाचा जागीच मृत्यु..

Sat Oct 1 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी ता प्र 1 :- स्थानिक नवीन कामठी पोलीस स्टेशन हद्दीत येणाऱ्या कामठी कळमना मार्गावरील रणाळा मार्गावर दुचाकी अपघातात एका तरुणाचा जागीच मृत्यू झाल्याच्या घटनेला काही तास ओलटत नाही तोच रणाळा-भिलगाव मार्गावरील ओलम्पियाड स्कुल समोरून मध्यरात्री दीड दरम्यान पायी जात असलेल्या तरुणाला मागेहून येणाऱ्या अज्ञात वाहनाने दिलेल्या जोरदार धडकेत तरुणाचा जागीच मृत्यू झाला असून मृतक तरुणाचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!