संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी : मौलाना मोहम्मद अली जौहर फुटबॉल एकेडमी व कामठी के समस्त नागरिकोंगणों की ओर से एक ज्ञापन मुख्य अधिकारी नगर परिषद कामठी को सौंप कर स्थानीय रूई गंज मैदान पर विगत वर्षों से सब्जी दुकाने व अन्य दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर व नई पुरानी गाड़ियां खड़ी कर रखी जाती है जबकि रूई गंज खेल मैदान नगर परिषद कामठी के डी.पी. प्लान में खेल मैदान के लिए आरक्षित है
और यहां नगर परिषद कामठी की चार स्कूलें चलाई जा रही है उन स्कूलों के बच्चों व स्थानीय बच्चों को खेलने से वंचित होना पड़ रहा है । जो बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था केखिलाफ और उनके साथ अन्याय हैं ।
हम एकेडमी और कामठी के समस्त नागरिकगणों की ओर से मांग करते हैं कि इस मैदान को अति शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कर बच्चों को खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था कराय और इसका एक ज्ञापन स्थानीय विधान परिषद सदस्य चंद्रशेखर बवनकुले, व विधायक टेकचंद सावरकर को भी सौंपा गया है ।