नागपूर – वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर कार्यालय नागपूर शहर मंडल नागपूर 440001 में दिनांक 24.12.2021 को १६.०० बजे मंडल स्तरीय डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
इस डाक अदालत में डाक सेवा से संबधित ऐसी शिकायतों पर विचार किया जायेगा जिसका निपटारा छह सप्ताह के अंदर न किया गया हो।
ऐसे शिकायतकर्ता जिनकी मेल/स्पीड पोस्ट डाक वस्तुओं / काउंटर सेवा / बचत बैंक और मनीऑर्डर से संबधित नागपूर शहर मंडल ( नागपूर ग्रामीण क्षेत्र छोड़कर ) के अंतर्गत आनेवाले डाकघरों से संबधित कोई शिकायत हो तो उनसे अनुरोध है कि वे उपयुर्क्त डाक अदालत में उपस्थित रहे। एक व्यक्ति से केवल एक ही शिकायत स्वीकार की जायेगी । मूल शिकायत जिस अधिकारी के पास भेजी गई थी उस अधिकारी का नाम /पदनाम और प्रस्तुत करने की तारीख का उल्लेख किया जाना चाहिए । साथ ही उसी शिकायत की झेरोक्स प्रतिलिपि ई मैल के साथ भेजी जानी चाहिए। शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत ई मैल द्वारा के. विद्यासागर वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, नागपूर शहर मंडल, नागपूर -440001 के पास दिनांकः 22.12.2021 तक अथवा उसके पहले अथवा व्यक्तिगत रूप से पहुचाई जानी चाहिए । ई मैल आय डी donagpurcity.mh@indiapost.gov.in
शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत पर अपना नाम तथा पता टेलीफोन नंबर सहित लिखना चाहिए ।
शिकायतकर्ता अपने स्वयं के खर्चे पर उक्त डाक अदालत में उपस्थित हो सकते है ।