कोहिनूर सीड्स से सदानंद कॉटन सीड्स का अधिग्रहण कर क्रिस्टल क्राप ने एग्री-बिजनेस पोर्टफोलियो को दिया विस्तार 

– क्रिस्टल को अपने सीड्स बिजनेस रेवेन्यू में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद

– यह क्रिस्टल का 10वां और सीड्स बिजनेस में चौथा अधिग्रहण है

नई दिल्ली :- भारत की तेजी से विकास कर रही आरएंडडी आधारित क्रॉप प्रोटेक्शन मैन्यूफैक्चरिंग एवं मार्केटिंग कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड ने कोहिनूर सीड्स से सदानंद कॉटन सीड्स बिजनेस का रणनीतिक रूप से अधिग्रहण करते हुए अपने कॉटन सीड्स पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है।

इस अधिग्रहण से कॉटन सीड बिजनेस के स्टेकहोल्डर्स को इनोवेटिव एवं प्रोग्रेसिव सॉल्यूशन प्रदान करने के क्रिस्टल क्रॉप के लक्ष्य को गति मिलेगी। इनोवेशन एवं क्वालिटी को लेकर सतत प्रयासों के साथ क्रिस्टल क्रॉप ने लगातार देशभर के किसानों के लिए कृषि उत्पादकता एवं उपज बढ़ाने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

इस अधिग्रहण को लेकर क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के सीईओ ऑफ सीड्स सत्येंदर सिंह ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह रणनीतिक अधिग्रहण न केवल कॉटन सीड्स सेगमेंट में हमारी मार्केट प्रजेंस को मजबूती देगा, बल्कि इससे व्यापक सीड इंडस्ट्री में हमारी पहुंच भी बढ़ेगी। विगत वर्षों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे करीब पांच करोड़ पैकेट के कॉटन सीड सेक्टर को देखते हुए एक कैश क्रॉप के रूप में कॉटन को अपेक्षित महत्व नहीं मिल पाया है। किसानों के साथ मिलकर उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में क्रिस्टल प्रतिबद्ध है। यह अधिग्रहण कॉटन क्रॉप सेक्टर में क्रिस्टल की उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में अहम पड़ाव है। हम सदानंद कॉटन सीड्स की विरासत को आगे बढ़ाने और अपने ग्राहकों के व्यापक हित की दिशा में काम करने को लेकर प्रोत्साहित हैं।’

अधिग्रहण को लेकर कोहिनूर सीड फील्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कंसल ने कहा, ‘हमें खुशी है कि क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने ‘सदानंद’ का अधिग्रहण किया है। क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन इस सेगमेंट में अग्रणी कंपनी है और इनोवेशन एवं डिजिटलाइजेशन पर फोकस करते हुए कंपनी ने अपनी पहचान बनाई है। हमें विश्वास है कि यह अधिग्रहण ब्रांड को और मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।’

क्रिस्टल के सीड बिजनेस ने ऑर्गेनिक एवं इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन के प्रयासों के माध्यम से हाल के वर्षों में उल्लेखनीय विकास दर्ज किया है। वर्तमान समय में क्रिस्टल ने कॉटन, सरसों, फॉडर, सोरगम और पर्ल मिलेट समेत विभिन्न सेगमेंट में अग्रणी सीड प्रोवाइडर के रूप में अपनी जगह बनाई है। कोहिनूर सीड्स से सदानंद कॉटन सीड्स के अधिग्रहण से क्रिस्टल के सीड बिजनेस रेवेन्यू में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। अनुमानित तौर पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।

यह क्रिस्टल के रणनीतिक पोर्टफोलियो में 10वां उल्लेखनीय अधिग्रहण है। सीड बिजनेस में यह कंपनी का चौथा अधिग्रहण है। पिछले कुछ महत्वपूर्ण अधिग्रहण में 2021 में बेयर से कॉटन, पर्ल मिलेट, मस्टर्ड और सोरगम पोर्टफोलियो का अधिग्रहण उल्लेखनीय है। पिछले साल क्रिस्टल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों सिंजेंटा, एफएमसी और डाउ-कॉर्टेवा आदि से विभिन्न एग्रोकेमिकल एवं सीड ब्रांड का अधिग्रहण किया था। इसके अतिरिक्त कंपनी ने 2018 में नागपुर में सॉल्वे ग्रुप से कारखाने का अधिग्रहण करते हुए अपनी मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाया था।

इनोवेशन, क्वालिटी और स्ट्रेटजिक एक्सपेंशन के दम पर क्रिस्टल लगातार एग्रीबिजनेस सेक्टर में अपनी उपस्थिति को मजबूती दे रही है। यह अधिग्रहण क्रिस्टल के विविधतापूर्ण एग्रीबिजनेस पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण घटक है। सदानंद ब्रांड को इसके उच्च गुणवत्ता वाले कॉटन सीड्स के लिए जाना जाता है, विगत वर्षों में इसने कृषि क्षेत्र में किसानों एवं संबंधित पक्षों का भरोसा जीता है। सदानंद को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हुए क्रिस्टल का लक्ष्य किसानों को शोध आधारित, सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के कॉटन सीड की वैरायटी एवं एडवांस्ड एग्री सॉल्यूशंस प्रदान करते हुए उन्हें और सशक्त करना है।

क्रिस्टल द्वारा सदानंद कॉटन सीड्स का अधिग्रहण सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और भारतीय किसानों की समृद्धि में योगदान देने की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह रणनीतिक निवेश एग्री-बिजनेस सेक्टर में रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व माजी पंतप्रधान लालबहादूर शास्त्री यांना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्याकडून अभिवादन

Mon Oct 2 , 2023
ठाणे :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व माजी पंतप्रधान लालबहादूर शास्त्री यांच्या जयंतीनिमित्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री यांच्या प्रतिमेस पुष्पहार अर्पण करून अभिवादन केले. ठाणे येथील निवासस्थानी झालेल्या या कार्यक्रमात आमदार भरत गोगावले, तहसीलदार संजय भोसले, नायब तहसीलदार दिनेश पैठणकर यांनीही अभिवादन केले. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!