वाडी :- विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों की ओर से शनिवार को संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाडी शहर के कंट्रोल वाडी स्थित अंबेडकर स्मारक पर विभिन्न दलों द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.इसके बाद सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाडी शहर ने अम्बेडकर नगर स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया तथा 26-11 के हमले में शहीद हुए वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया जाता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाडी शहर के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और न्यायपूर्ण भारत की कल्पना की.इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग जिलाध्यक्ष संतोष नरवड़े, दिनेश उइके, कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत घडेकर, प्रचार प्रमुख मनीष टेंभेरे, मोहन ठाकरे प्रदेश उपाध्यक्ष वाणिज्य विभाग रेस., कृष्णा चरडे महासचिव वाडी शाहर, राजू खोबरागड़े महासचिव वाडी शाहर, परमानंद राउत, दत्ताजी वानखेड़े, रमेश माहुरकर, सिद्धार्थ गायकवाड़, दीपक टेंभुर्ने मौजूद थे.
वाडी नगर परिषद में प, पुं.डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के प्रतिमे पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर वाडी नप मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख ने सविंधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस अवसर पर उप मुख्याधिकारी रत्नमाला फटिंग, योगेश जागीरदार, धनंजय गोतमारे, मनोहर वानखेड़े, चेतन तुरंकर, प्रतीक पाटिल, रमेश कोकाटे, रोहित शेलारे, नंदन गेदाम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.
वाडी थाने में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के प्रतीमे पर माल्यार्पण किया गया और प्रस्तावना पढ़ी गई। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप रायनवार, सब इंस्पेक्टर विनोद गोडबोले, एपीआई ज्ञानेश्वर धवले, एपीआई अचल कपूर, पीएसआई महेश घोडकी, वीरेंद्र नाचन, शकुंतला धोबडे, एचसी तुलसी शुक्ला, चक्रधर भरबत, प्रकाश धापोडकर, विजय कालस्कर, राजेश धाकड़े, श्रीकांत कनौजिया, दिलीप आडे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।