नागपूर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में कांग्रेसियों ने कि नारे बाजी

– गाड़ियों की लेट पासिंग करने पर ५० रुपए रोज़ का जुर्माना बंद करने के लिए सौंपा ज्ञापन

– ऑटो और छोटी गाड़ियों पे भारीभरकम जुर्माना के विरोध में किया आंदोलन

नागपूर :- शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय(MH 31) में घुसकर RTO के खिलाफ जमके नारे बाजी कि, नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में ऑटो ,इ रिक्शा ,टैक्सी ट्रक बाकि अन्य गाड़ियों की पासिंग फिटनेस लेट होने पर जो ५० रुपए रोज़ का जुर्माना भरने का नया कानून के विरोध में नारे बाजी कि और RTO बिढ़कर साहब को निवेदन सौंपा.

निवेदन के माध्यम से और RTO से खान ने कहा कि टैक्सी वाले, ऑटो वाले, इ_रिक्शा वाले गरीब लोगो पर हज़ारो रुपए का जुर्माना हो रहा है, यह गरीब लोग इतना जुर्माना कहा से भरेंगे इस नए नियम की वजह से टैक्सी वाले, ऑटो वाले, इ_रिक्शा और ट्रक चालक मालक व अन्य लोगो को बोहत परेशानी का सामना करना पढ़ रहा साथ ही लोडिंग गाड़िया जैसी की तीन पहिया ऑटो बोलेरो पिकअप इन गाड़ियों में जो अंडरलोड माल होता है जैसी की फर्नीचर दरवाज़े कांच का लम्बा सामान इनकी लम्बाई गाड़ी की बॉडी से कभी कभी थोड़ी ऊपर या थोड़ी बहार हो जाती है, इस पर RTO द्वारा भरी जुर्माना किया जाता है, इस जुर्माने को कम करे और अवैध वसूली पे भी रोक लगाएं साथ ही वसीम खान ने कहा की यह लोगो को ऐसे ही फ्लाइंग स्कॉट परेशान किया तो तिर्व आंदोलन कर RTO में हो रही काला बाजारी को सामने लाएंगे.

इस्पे. बिडकर  ने लेट पासिंग के ५० रूपए लेने वाली बात ऊपर चालू है कुछ दिन में उसका हल आजाएंगा कहा और लोडिंग गाड़ियों पे हो रहे भारी भड़कम जुर्माना पे मीटिंग लेकर हल निकलनी की बात कही और फ्लाइंग स्कॉट को भी इंस्ट्रक्शन देने की बात कही ..इस मौके पर शफी शेख़, जिशान खान, सीतीज साखरे,नूरजहां ट्रांसपोर्ट एंड रोडवेज मुख्तार, आरिफ ,बबलू ,इरफान शाह, राहील, सूरज ,शाहिद अली, इरफान, नेशनल डेकोरेशन पठान ,गोपाल भूरे, गोपाल, कटे,सूरज लौंडे, आशीष दबे, दिनेश शिंदे, देव यादव मंगेश मुन्ना अंसारी काशिफ अंसारी, फिरोज ,मोहित पखाले, आवेश , सरफाराज,अली व आदि उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

खरे कलावंत मानधनापासून वंचित, राजकुमार धुले, प्रमोद बागडेवर यांच्यावर बाबारावर दुपारे यांचा पत्रपरिषदेतून आरोप

Sat Jun 29 , 2024
नागपूर :- समाज प्रबोधन आणि मनोरंजन करण्यासाठी केंद्र आणि राज्य सरकार कलावंताना मासिक मानधन देते. यासाठी शासनाने जिल्हास्तरीय समितीही स्थापन केली आहे, मात्र नियमांना डावलून समितीने कलावंत नसलेल्या लोकांना मानधन मंजूर केले आहे. असा आरोप पत्रकार भवन येथील पत्रपरिषदेच्या माध्यमातून भारतीय लोककलाकार सांस्कृतिक संस्थेचे उपाध्यक्ष बाबारावर दुपारे यांनी राजकुमार धुले आणि प्रमोद बन्सोड यांच्यावर गंभीर आरोप केले आहेत. खोटी कागदपत्रे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com