कांग्रेस का आंदोलन फेल – कृष्णा खोपड़े

– आंदोलन संवैधानिक मान्यताओं का उल्लंघन:-कृष्णा खोपड़े

नागपुर:- कांग्रेसियों द्वारा किए गए आंदोलन को संवैधानिक संस्थाओं की मान्यता का उल्लंघन बताते हुए विधायक कृष्णा खोपड़े ने जमकर खिंचाई करते हुए आगे कहा की मुट्ठी भर कांग्रेसी आंदोलन का दिखावर कर रहे थे.

खोपडे ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कानूनी रूप से अपराधी साबित होने के बाद अदालत द्वारा दो साल की सजा दी गई इसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस जिस तरीके से अदालत की मानहानि कर रही है वह संविधान के खिलाफ है.

इन्ही राहुल गांधी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा 2013 में दिए गए निर्णय पर तत्तकालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए एमेडमेंट का जी आर पत्रकार वार्ता में फाड़ा था वही गलती उनके गले का हड्डी बन गई है.

विधायक कृष्णा खोपडे़ ने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज के खिलाफ जैसी अभद्र भाषा का उपयोग कर ओबीसी समाज को बदनाम किया उसे ओबीसी समाज कभी भूलेंगा नही.अपूर्ण मोदी द्वारा अदालत ने मानहानि का मुकदमा दायर दिया जिसे आखरीकार समाज को इंसाफ मिला तथा राहुल गांधी का अपराध साबित होकर उन्हें दो वर्ष की सजा दिया अपूर्ण मोदी द्वारा डाली गई याचिका को खोपडे ने प्रशंसा की.

नागपुर में किए जा रहे आंदोलन अपराधो को ढकने का ढकोसला मात्र है.जिसमे अनेक गुटो में बिखरे मुट्ठी भर कांग्रेसी टेलीविजन कैमरो के समक्ष हंगामा और नौटंकी मात्र करते हुए नजर आए। 2024 में 400 से ज्यादा लोकसभा को सीट देशभर में जितने के बाद कांग्रेसी और उनको गलत कामों में सपोर्ट करने वालो का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Governor presents Stitching Machine and Flour Mills to 75 Divyangs on 75th Anniversary of Independence

Mon Mar 27 , 2023
Mumbai :- Maharashtra Governor Ramesh Bais presided over a programme to present Sewing Machines and Flour Mills to 75 Divyang Persons at Raj Bhavan Mumbai on Sunday (26 Mar).  The Governor complimented the Hetu Charitable Trust for working for the empowerment of the persons with disabilities and announced a donation of Rs. 5 lakh to the Trust. The programme was […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!