आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी की अपील

नागपुर :- केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय के सहयोग से पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। उपायुक्त एवं समाज कल्याण पदाधिकारी डाॅ. रंजना लाडे द्वारा दिया गया।

नगर निगम उपायुक्त एवं समाज कल्याण अधिकारी डाॅ. रंजना लाडे ने कहा कि नागपुर नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डाॅ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन एवं अपर आयुक्त श्रीमती आंचल गोयल के नेतृत्व में नगर निगम सामाजिक विकास विभाग के माध्यम से केन्द्र सरकार प्रायोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल पहचान योजना (पीएम विश्वकर्मा) क्रियान्वित की जा रही है। योजना का पंजीकरण करने के लिए नागपुर शहर में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। वर्तमान में नागपुर शहर में 3 हजार 490 लाभार्थियों ने योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया है। नागपुर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. ने अपील की कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ नागपुर शहर के अधिक से अधिक संख्या में पारंपरिक कारीगरों को मिले. अभिजीत चौधरी ने किया.

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा कौशल प्रशंसा योजना के माध्यम से, आशा 18 पारंपरिक कारीगरों जैसे बढ़ई, लोहार, सुनार, जौहरी, खिलौना निर्माता, मूर्तिकार, मनका निर्माता, पूंछ बुनकर, चर्मकार, बांस निर्माता, चाप निर्माता, नारियल के खोल निर्माता, झाड़ू और रस्सी मछली जाल निर्माता व्यवसाय के लिए निर्माताओं को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इन सभी कारीगरों को मंत्रालय की ओर से 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अन्यायग्रस्त सेवानिवृत्त एस टी कर्मचाऱ्यांचे साखळी उपोषण

Mon Mar 18 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- नागपूर विभागातील एस टी कामगार महामंडळाच्या प्रशासन विभागामुळे मागील 33 वर्षांपासून होत असलेल्या अन्यायामुळे त्रस्त झालेल्या पीडित सेवानिवृत्त एस टी कामगारांनी साखळी उपोषण पुकारले आहे. हे साखळी उपोषण उच्च न्यायालयाने 180 दिवसांचे प्रकरण निकाली निघाले असून त्यांची त्वरित अंमलबजावणी करण्यात यावी ,उच्च न्यायालयाचा निकाला विरोधात सर्वोच्च न्यायालयात जाण्याचा निर्णय रद्द करण्यात यावा,सेवानिवृत्त कर्मचाऱ्यांची उपदान […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com