कमॅर्शियल माइनिंग : 141 कोल ब्लॉक्स के लिए बोलियां दाखिल करने की तिथि बढ़ी

– एक समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने इसी शुरुआत की थी। 141 कोल ब्लॉक 11 राज्यों में स्थित है।

नई दिल्ली –कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला (Commercial Mining) खदान नीलामी के 5वें दौर के दूसरे प्रयास के साथ-साथ वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 6वां दौर 03 नवंबर, 2022 को शुरू किया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बोलियां दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 थी।

मंत्रालय ने हाल ही में मुंबई, बेंगलुरू और इंदौर में निवेशक सम्मेलनों का आयोजन किया है, जिन्हें व्यापक समर्थन मिला है। सम्मेलनों के दौरान बोली लगाने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए और इसके साथ ही कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण कार्यालय में लिखित रूप में भी अनुरोध प्राप्त हुए।

संभावित बोलीदाताओं की ओर से इस तरह के अनुरोधों पर गौर करते हुए मंत्रालय ने बोली लगाने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दी है।

कोयला मंत्रालय ने कमॅर्शियल माइनिंग के तहत 141 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की छठे दौर की प्रक्रिया 3 नवम्बर से प्रारंभ की थी।

एक समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमन ने इसी शुरुआत की थी। 141 कोल ब्लॉक 11 राज्यों में स्थित है।वाणिज्यिक नीलामी के छठे दौर में 133 कोयला खदानें नीलामी के लिए रखी गई थीं, जिनमें से 71 नई कोयला खदानें हैं और 62 कोयला खदानें वाणिज्यिक नीलामी के पहले चरणों से चल रही हैं। इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक नीलामी के पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत 8 कोयला खदानों को शामिल किया गया था, जिसके लिए पहले प्रयास में एकल बोलियां प्राप्त हुई थीं।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पोरवाल महाविद्यालयातील पजई दाम्पत्याचा चालण्याच्या व धावण्याच्या स्पर्धेत सुवर्ण पदकासह विजय..

Wed Dec 21 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी ता प्र 21 :- भारत देशाच्या 75  व्या स्वातंत्र्याच्या निमित्ताने आजादी का अमृत महोत्सव ह्या बनरखाली राज्यस्तरीय 43 वी महाराष्ट्र मास्टर ॲथलेटिक्स चॅम्पियनशिप -2022 स्पर्धा मास्टर ॲथलेटिक्स स्पोर्ट्स अँड वेल्फेअर असोसिएशन यवतमाळ आणि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिस यवतमाळ यांच्या संयुक्त विद्यमाने यवतमाळ येथे आयोजित करण्यात आली होती. या स्पर्धेसाठी महाराष्ट्रातील तमाम स्त्री आणि पुरुष यांनी सहभाग […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com