सीएमडी मनोज कुमार ने दी शुभकामनाएँ जे. पी. द्विवेदी ने वेकोलि के निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण किया

नागपुर –  कोयला खनन में विशेष योग्यता के लिए जाने जाने वाले  जय प्रकाश द्विवेदी ने आज वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार और वरिष्ठ अधिकारीगण ने द्विवेदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

               इसके पूर्व  द्विवेदी वेकोलि मुख्यालय में महाप्रबंधक (समन्वय) के पद पर कार्यरत थे। उनका कोयला उद्योग में 35 वर्ष से अधिक का दीर्घ अनुभव है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू वाराणसी से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1986 में एक खनन अभियंता के रूप में कोल इंडिया में अपना करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एसईसीएल, ईसीएल और एनसीएल में अपनी सेवाएं दी।

              जय प्रकाश  द्विवेदी ने चीन, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका सहित भारत में कई खनन गतिविधियों के कार्यक्रमों में शिरकत की है। खनन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ अभियंता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। उनके इस दीर्घ अनुभव का वेकोलि को निश्चित ही लाभ मिलेगा।  जे. पी. द्विवेदी के निदेशक तकनीकी संचालन का कार्यभार ग्रहण करने से वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी यांचे नागपूर येथे आगमन

Sat Feb 5 , 2022
नागपूर, दि.05 : राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी यांचे आज येथील राजभवन येथे आगमन झाले. विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा, जिल्हाधिकारी आर. विमला यांनी त्यांचे स्वागत केले.             अतिरिक्त पोलीस आयुक्त सुनील फुलारी, पोलीस उपायुक्त विनिता साहू, पोलीस अधीक्षक विजयकुमार मगर व अन्य अधिकारी यावेळी उपस्थित होते. राज्यपाल श्री. कोश्यारी उद्या, ६ फेब्रुवारी रोजी दुपारी साडेतीन वाजता मुंबईकडे प्रयाण करतील. https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com