‘सपनों से बेहतर’ प्रदर्शनी को नागरिकों का शानदार प्रतिसाद

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कोर्पोरेशन लिमिटेड का बेहतर उपक्रम

नागपुर : 11 दिसंबर को मेट्रो रेल के जीरो माइल फअरीडम पार्क में ‘सपनों से बेहतर’ प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया। इस प्रदर्शनी को नागरिकों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से नागपुर मेट्रो के अद्भुत कार्यों की जानकारी नागरिकों को देने का प्रयास किया गया है। आगामी सोमवार तक यह प्रदर्शनी जारी रहेगी। आम नागरिकों के लिए यह सुबह 6:30 बजे से रात 10 बजे तक शुरू रहेगी। 

प्रदर्शनी देखने आनेवाले नागरिकों को मेट्रो के प्रत्येक कार्य की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से यह बताया गया है कि मेट्रो प्रकल्प का सफर आरंभ करने से लेकर अब तक कितने प्रकार के कार्य महामेट्रो ने किए हैं। इन कार्यों में निर्माणधीन 3 व 4 स्तरीय यातायात व्यवस्था प्रमुख है। इस कार्य की प्रशंसा नागरिकों ने भी की है।

इसके अलावा अत्याधुनिक निर्माण, स्टेशनों की भव्य इमारतें और मध्य नागपुर में मेट्रो द्वारा निर्माण किए जाने वाले नए प्रकल्प खास आकर्षण का केंद्र हैं। इस प्रदर्शनी में नागपुर शहर की चारों दिशाओं में फैली मेट्रो का जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल डबल डेकर वाया -डक्ट और जीरो माइल मेट्रो स्टेशन की जानकारी विशेष रूप से दी जा रही है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

आम नदी जलसंचयन क्षेत्रातील गावांमध्ये आज ‘शिवार फेरी’चे आयोजन

Thu Dec 15 , 2022
‘चला जाणूया नदीला’ मोहिमेचा जिल्हाधिका-यांनी घेतला आढावा नागपूर :- स्वातंत्र्याच्या अमृत महोत्सव अंतर्गत चला जाणूया नदीला या अभियानाची प्रभावी अंमलबजावणी होण्यासाठी  दि. 15 डिसेंबर रोजी आम नदी जलसंचयन क्षेत्रातील गावांमध्ये शिवार फेरीचे आयोजन करण्यात येणार आहे. याअंतर्गत नदी काठावरील गावांना प्रत्यक्ष भेटी देऊन प्रदूषणास कारणीभूत ठरणा-या विविध घटकांचा अभ्यास करून त्यानुषंगाने उपाययोजना करण्यात येणार आहेत. जिल्हाधिकारी डॅा. विपीन इटनकर यांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com