ठाणे शहर की यातायात समस्या पर उपाययोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ली तत्काल बैठक

मुंबई :- ठाणे शहर की बढ़ती यातायात की समस्या को देखते हुए उस पर उपाययोजन करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गत शनिवार की रात पुलिस, परिवहन और सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के अधिकारियों की तुरंत बैठक ली. ठाणे शहर में जारी विकासकामों को भी 1 जून के पहले पुरे करने के निर्देश देते हुए गड्ढ़ों एवं यातायात समस्या से मुक्त रास्ते करने की सूचना भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान संबंधितो को दी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित निवासस्थान पर आयोजित इस बैठक में ठाणे के जिलाधिकारी अशोक शिनगारे, पुलिस आयुक्त जयजित सिंह, महानगरपालिका के आयुक्त अभिजित बांगर, रस्ते विकास महामंडल के सहव्यवस्थापकीय संचालक अनिलकुमार गायकवाड, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराळे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. पंजाबराव उगले, परिवहन विभाग के उपायुक्त विनय राठोड आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में बारिश शुरू होने से पहले शहर के सभी रास्तों पर गड्ढ़ों की मरम्मत करने की सूचना मुख्यमंत्री ने संबंधित यंत्रणा को दी. उन्होंने कहा कि यह रास्ता किसकी मलिकी का है, इस बात का विचार न करते हुए उस रास्ते पर पड़े गड्ढों की तुरंत मरम्मत की जाए. मुंबई महानगर प्रदेश क्षेत्र में अभी कई जगहों पर विकासकामों को किया जा रहा है और उसका भी एक बड़ा तनाव ठाणे शहर पर है. परिणामत : जगह-जगह पर यातायात की समस्या निर्माण हो रही है, इसलिए अधिकतर कामों को 1 जून के पहले ही पूरा किये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने संबंधितो को दिए. साथ ही बारिश में नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए की जानेवाली उपाययोजनाओं पर भी अभी से ही काम करने की सूचना भी उन्होंने इस दौरान दी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

युवकांनो, स्पर्धेच्या युगात स्वतःला कौशल्यक्षम बनवा - यशवंत शितोळे

Mon Apr 24 , 2023
गोंदिया :- आत्मप्रेरणा ही प्रत्येक युवकाचा जिवंतपणा असतो. आत्मप्ररणेतून मनुष्य आपला मुळ ध्येय्यापासून भरकटत नाही. उलट त्यातून तो अधिक जिज्ञासेने व विचाराने परिपक्व बनतो. आपले ध्येय्य गाठण्यासाठी अधिक प्रयत्न करतो. हे जरी खरे असले तरी आजच्या माहिती आणि तंत्रज्ञान आणि स्पर्धेच्या युगात जो युवक कौशल्य आत्मसात करेल, त्याचाच टिकाव या स्पर्धेत लागेल. त्यामुळे युवकांनो, स्पर्धेच्या युगात स्वतःला कौशल्य क्षम बनवा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com