शिवनी :- शिवनी से लगे पेंच नेशनल पार्क के करमांझिरी क्षेत्र में आने वाली सुकतरा स्थित हवाई पट्टी से 8 सीटर चार्टर्ड प्लेन शीघ्र चलाने की मांग जिला अधिवक्ता संघ शिवनी के सदस्य नवीन आहूजा ने रखी है। अधिवक्ता नवीन आहूजा ने जिले के सांसद और भारत सरकार के मंत्री से निवेदन किया है की सुकतरा हवाई पट्टी जो कि पेंच नेशनल पार्क के करमझिरी से जुड़ी हुई है। इस हवाई पट्टी को दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से जोड़ा जाए और खास तौर पर 8 सीटर चार्टर्ड प्लेन का आवागमन शीघ्र शुरू किया जाए जिससे कि शिवनी जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
अधिवक्ता नवीन आहूजा ने सरकार से यह भी निवेदन किया है कि शुरुआती दौर पर सप्ताह में भले ही 3 दिन सुकतरा हवाई पट्टी में चार्टर्ड प्लेन चलाया जाए बाद में लगातार किया जाए नेशनल पार्क राष्ट्रीय उद्यान है जो देश और दुनिया के लोग इस नेशनल पार्क में सफारी करने आते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट – फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह शिवनी मध्यप्रदेश मोबाइल 9425175828