सुकतरा हवाई पट्टी से चार्टर्ड प्लेन का आवागमन शीघ्र प्रारंभ हो,जिला अधिवक्ता संघ सदस्य शिवनी नवीन आहूजा ने रखी मांग

शिवनी :- शिवनी से लगे पेंच नेशनल पार्क के करमांझिरी क्षेत्र में आने वाली सुकतरा स्थित हवाई पट्टी से 8 सीटर चार्टर्ड प्लेन शीघ्र चलाने की मांग जिला अधिवक्ता संघ शिवनी के सदस्य नवीन आहूजा ने रखी है। अधिवक्ता नवीन आहूजा ने जिले के सांसद और भारत सरकार के मंत्री से निवेदन किया है की सुकतरा हवाई पट्टी जो कि पेंच नेशनल पार्क के करमझिरी से जुड़ी हुई है। इस हवाई पट्टी को दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से जोड़ा जाए और खास तौर पर 8 सीटर चार्टर्ड प्लेन का आवागमन शीघ्र शुरू किया जाए जिससे कि शिवनी जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

 

अधिवक्ता नवीन आहूजा ने सरकार से यह भी निवेदन किया है कि शुरुआती दौर पर सप्ताह में भले ही 3 दिन सुकतरा हवाई पट्टी में चार्टर्ड प्लेन चलाया जाए बाद में लगातार किया जाए नेशनल पार्क राष्ट्रीय उद्यान है जो देश और दुनिया के लोग इस नेशनल पार्क में सफारी करने आते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट – फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह शिवनी मध्यप्रदेश मोबाइल 9425175828

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

4 ते 8 जानेवारीला जिल्हा कृषी महोत्सव 

Fri Dec 16 , 2022
– तांदुळाचे विविध वाण मुख्य आकर्षण  नागपूर :- जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांनी उत्पादीत केलेल्या एच.एम.टी. जयश्रीराम, चिन्नोर, काळा तांदूळ, पिकेव्ही-तिलक आदी उच्चप्रतीचा तांदूळ ग्राहकांना शेतकऱ्यांमार्फत थेट विक्री करण्यात येत आहे. जिल्हयातील तांदूळ उच्च गुणवत्तेसाठी संपूर्ण देशात प्रसिध्द असून शेतकरी अत्यंत कष्टाने घाम गाळून धान उत्पादन करतो. परंतू तांदूळ विक्रीतून मोठा नफा मात्र व्यापारी कमवितात. शेतक-यांनीच उत्पादीत केलेला तांदूळ थेट ग्राहकांना विकल्यानंतर ग्राहकांनाही […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!