शीतकालीन सत्र की तारीख में बदलाव ?

– 7 की 11 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने की चर्चा 28 दिसंबर को होने वाली बीएसी की बैठक में अंतिम फैसला 

मुंबई :- आगामी 7 दिसंबर से नागपुर में शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल (Maharashtra Legislature) का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है.एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों के अयोग्यता मामले की चल रही रही सुनवाई के चलते सत्र की तारीख में फेरबदल किया गया है.सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है.

विधायकों के अयोग्यता मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) लगातार सुनवाई कर रहे है सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2023 तक सुनवाई को पूरा कर अंतिम निर्णय देना है.जिसे पूरा के लिए शीतकालीन सत्र की तारीख में बदलाव की चर्चा है. वही एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शीतकालीन सत्र की तारीख में बदलाव करने के लिए संसदीय कार्य विभाग के साथ अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है.नियम के अनुसार अगर सत्र की तारीख में कोई बदलाव करना है तो पहले विभाग के सचिव को प्रस्ताव दिया जाता उसके बाद वो उस प्रस्ताव को बीएससी की रखता है उसके बाद सर्वसम्मति से सत्र की तारीख को पास किया जाता है,अधिकारी ने बताया की आगामी 28 दिसंबर को होने वाली बीएसी की बैठक में शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव पर चर्चा कर अंतिम निर्णय ली जाएगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अतिक्रमणाविरोधात आरटीओ,पोलीस प्रशासन व मनपाची धडक कारवाई

Thu Nov 23 , 2023
– १० चार चाकी वाहनांवर दंड,७ दुचाकी वाहने जप्त   – इतर अतिक्रमणधारकांना २४ तासाची मुदत चंद्रपूर :- शहरात रस्त्यावर अतिक्रमण करून वाहने विक्री करणाऱ्यांवर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय,पोलीस प्रशासन,वाहतूक पोलीस व चंद्रपूर महानगरपालिकेद्वारे संयुक्त कारवाई करण्यात आली असुन नागपूर रोडवर जुनी वाहने विक्रीचा व्यवसाय करणाऱ्यांची ७ वाहने जप्त करण्यात आली आहेत. शहरातून नागपुरकडे जाणाऱ्या महत्त्वाच्या मार्गावर अतिक्रमण, जुनी चार चाकी दुचाकी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com