नागपुर :-पेंट मर्चेंट एसोसिएशन ने अपना वार्षिक स्नेह मिलन सोत्साह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर मुख्य अतिथि नेक्सन, अध्यक्ष काइद जोहेर, उपाध्यक्ष द्वय प्रदीप रुखियाना,दीपक दुधानी, सचिव शब्बीर आरवीवाला, सह सचिव रमेश पुराणिक, कोषाध्यक्ष पंकज पोपटानी, पूर्व अध्यक्ष मोइज़ हकीमी, सलाहकार समिति के सभापति धारिया उपस्थित थे ।
अध्यक्ष काइद जोहेर ने सभी को नववर्ष, दिवाली, ईद मिलन की बधाई दी। मुख्य अतिथि नेक्सन व यूसुफ का पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया।
कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों को विशेष पुरस्कार से मुख्य अतिथि के हस्ते सम्मानित किया गया। रानडे व हातिम को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद उपस्थितजनों ने लिया। मंच संचालन प्रदीप रुखियाना ने बड़े ही शायराना अंदाज में किया।
सफ़लतार्थ पूर्व अध्यक्ष अतुल आदमने, सुनील नगरकर, मोइज़ हकीमी, सूरेश पोपटानी, मनोज कुमरले ,वासू कालानी, कार्यकारिणी सदस्य तय्यब, विनोद दुधानी, मोहित जेठानी, खुज़ेम नागपुरवाला ने अथक प्रयास किये ।