ताला तोड़कर 7 लाख के जेवर उड़ाए

नागपुर :- शहर में चोरी और सेंधमारी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब अजनी थानांतर्गत श्रीनगर परिसर में चोरों ने एक दूकान का ताला तोड़कर 7 लाक रुपये के रत्न और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने हिमालया एम्पायर, फूलमती लेआउट निवासी श्रीकांत पद्माकर जाधव (50) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. श्रीकांत और उनकी पत्नी श्रीनगर के ज्योति अपार्टमेंट में साई जेम्स एंड ज्वेलर्स नामक कार्यालय चलाते हैं. लोगों को राशि के आधार पर रत्न बेचते हैं. शाम 7.30 बजे अपने कार्यालय पर ताला लगाकर घर गए थे. दूसरे दिन सुबह 10 बजे मैनेजर अनिल भोयर दूकान खोलने पहुंचे तो लोहे की ग्रिल और दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया. उन्होंने श्रीकांत को घटना की जानकारी दी. श्रीकांत ने दूकान पर पहुंचकर जांच की तो 50 किलो की तिजोरी गायब थी. उसमें नीलम, पन्ना, पुखराज, ओपल, मंगा और गोमेद सहित 7 लाख रुपये रत्न व जेवरात रखे थे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अजनी पुलिस मौके पर पहुंची. श्रीकांत ने दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. रात 1.15 बजे नकाब पहने 2 आरोपी भीतर जाते दिखाई दिए. ताला तोड़ने के बाद आरोपियों ने दुकान में घुसकर सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कांद्री खाण दुर्घटना: मृतांच्या कुटुंबीयांना 25 लाखांची भरपाई मिळणार

Tue Feb 13 , 2024
– MOIL आणि कॉन्ट्रॅक्टर फर्मने घोषणा केली की उदय सिंह उर्फ गज्जू यादवने केंद्रीय मंत्र्याकडे अपील केले होते. रामटेक :- मॉईल च्या कांद्री खाणीत अपघात झाला.चेतन राऊत (३०) या मजुराच्या कुटुंबाला सुमारे २५ लाखांची भरपाई मिळणार आहे. यापैकी 23,25,900 रुपये MOIL द्वारे दिले जातील, ज्यात विमा दावा, कामगार नुकसान भरपाई, भविष्य निर्वाह निधी आणि विधवा निवृत्ती वेतन यांचा समावेश असेल. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!