नागपुर :- शहर में चोरी और सेंधमारी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब अजनी थानांतर्गत श्रीनगर परिसर में चोरों ने एक दूकान का ताला तोड़कर 7 लाक रुपये के रत्न और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने हिमालया एम्पायर, फूलमती लेआउट निवासी श्रीकांत पद्माकर जाधव (50) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. श्रीकांत और उनकी पत्नी श्रीनगर के ज्योति अपार्टमेंट में साई जेम्स एंड ज्वेलर्स नामक कार्यालय चलाते हैं. लोगों को राशि के आधार पर रत्न बेचते हैं. शाम 7.30 बजे अपने कार्यालय पर ताला लगाकर घर गए थे. दूसरे दिन सुबह 10 बजे मैनेजर अनिल भोयर दूकान खोलने पहुंचे तो लोहे की ग्रिल और दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया. उन्होंने श्रीकांत को घटना की जानकारी दी. श्रीकांत ने दूकान पर पहुंचकर जांच की तो 50 किलो की तिजोरी गायब थी. उसमें नीलम, पन्ना, पुखराज, ओपल, मंगा और गोमेद सहित 7 लाख रुपये रत्न व जेवरात रखे थे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. अजनी पुलिस मौके पर पहुंची. श्रीकांत ने दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. रात 1.15 बजे नकाब पहने 2 आरोपी भीतर जाते दिखाई दिए. ताला तोड़ने के बाद आरोपियों ने दुकान में घुसकर सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी.
ताला तोड़कर 7 लाख के जेवर उड़ाए
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com