नवनियुक्त WCL CMD से ज्वलंत सवाल 

– बहुतेक CMD ने उल्लेखनीय कार्यकाल निभाया,क्या उसी परंपरा को नए CMD कायम रखेंगे 

नागपुर :- पूर्व CMD मनोज कुमार के कार्यकाल समाप्ति बाद कोल मंत्रालय की चयन समिति द्वारा नियुक्त नए CMD जय प्रकाश द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया।इससे पहले वे WCL में बतौर निदेशक जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

WCL क्यूंकि प्रोडक्शन कंपनी हैं,इसलिए जमीनी स्तर से लेकर संचालन मंडल तक कभी गड़बड़ियां की जाती है तो कभी जाने अनजाने में हो जाया करती हैं.

आज की सूरत में बतौर CMD से कुछ जायज ज्वलंत सवाल,जिनकी ओर ध्यानाकर्षण करवाना जरुरी हैं,उम्मीद की जा रही है कि इन सवालों को गंभीरता से लेंगे ! 

1) WCL का production लगातार बढ़ने के बावजूद प्रॉफिट में उस अनुपात में बढ़ोतरी नहीं दिखती है ,इसके क्या कारण हैं ?

2) COAL गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या योजना है ?

३) LAND के बदले नौकरी स्कीम का क्या भविष्य आप देखते है ?

४) WCL की नई परियोजनाओं का की क्या स्थिति है ?

५) नई UNDER GROUND खदानों खोलने की क्या योजना है ?

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

उद्यापासून मीठानीम दरगाह येथे २१३व्या उर्सचा प्रारंभ

Mon Feb 5 , 2024
नागपूर :- विधानभवन परिसराजवळील मीठानीम दरगाह येथे आला हजरत बाबा सैय्यद शाह जलालुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह यांचा २१३वा वार्षिक उर्स मंगळवार, ६ फेब्रुवारीपासून सुरू होत आहे़ १० फेबु्रवारीपर्यंत चालणाऱ्या उर्स दरम्यान विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले आहे़ ७ फेब्रुवारीला राजे मुधोजीराव भोसले आपल्या हातांनी येथे मजारवार चादर व फूल चढवतील़ बुधवारी सायंकाळी ६ वाजता सज्जादानशीन मोहम्मद निजामुद्दीन खान कादरी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com