-टेकचंद सनोडिया शास्त्री
नागपुर वासियों को विशेष सुविधाएं और चिकित्सा लाभ
नागपुर – पं बंगाल सागर दीप पर स्थित भागीरथी गंगा तट पर स्थित आऊटराम घाट पर बुंदेल अग्रहरि समाज की ओर से आयोजित शिबीर में यात्रियों का सफलतम व निशुल्क स्वास्थ्य उपचार शिबीर को खासा प्रतिसाद मिल रहा हैl देश के कोने कोने से गंगासागर मे पुण्य स्नान के लिए आने तथा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह स्वास्थ्य उपचार शिबीर बरदान सावित हो रहा है। यहां स्वास्थ्य सेवा के लिए तैनात स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा देवनारायण अग्रहरि,डा सूर्याश्री त्रिपाठी,डा अर्चना ठाकुर,डा किरण ठाकुर एवं स्वास्थ्य सेवक भरत अग्रहरि, निधी अग्रहरि ,गीता अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, राजेश अग्रहरि,भरत अग्रहरि, मीरा अग्रहरि,अमित अग्रहरि, बब्लू अग्रहरि इत्यादी करीबन 400 लोग यात्रियों को स्वास्थ्य उपचार और निशुल्क औषधि वितरण का लाभ पंहुचा रहे है। इस संदर्भ मे कोलकाता की अनेक समाजसेवी संगठनों तथा यात्रियों ने बुंदेल अग्रहरि समाज के स्वास्थ्य शिबीर संचालकों तथा डाक्टरों और स्वास्थ्य सेवकों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हे धन्यवाद दिया, उल्लेखनीय है कि नागपुर से पहुंचे श्रद्धालुओं को यहां निशुल्क स्वास्थ्य उपचार,भजन प्रसाद व विश्रांति की विशेष व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती हैं।