कामठी कैंटोनमेंट में हुआ पेपर घोटाला?

सेना की गरीमा को खराब करने वाले तथा पेपर घोटाले में लिप्त कामठी कैंटोनमेंट के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की हो जांच?

नागपुर /कामठी – कामठी कैंटोनमेंट द्वारा कुछ रिक्त पदों के लिए दिसम्बर २०२१ तथा मार्च २०२२ में Cantoment Board Exam में कुल ६ रिक्त पद के लिए भर्ती निकली गई थी | कामठी कैंटोनमेंट द्वारा Employment Notification No – CBK/ADMIN/Recrutment /2021-22/1226 में १ पद असिस्टंट टीचर, १ पद सफाई कर्मचारी और १ पद मेल वार्ड बॉय तथा दूसरी भर्ती Employment Notification No – CBK/ Employment /2022/D-1700 में १ पद असिस्टंट टीचर, १ पद मिडवाईफ और १ पद फीमेल वार्ड सर्वेंट ऐसे २ भर्तियोके लिए कुल ६ पदों की भर्ती निकली गई थी जिसकी परीक्षा की तिथि कुछ कारणवश आगे भी बढ़ाई गई थी?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ६ भर्ती में बड़ा घोटाला हुए जाने की की चर्चा है जिसमे कामठी कैंटोनमेंट के अधिकार द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर इन दोनों भर्तियों में बड़ा घोटाला किए जाने की चर्चा जोरों पर है साथ ही पैसे का कारोबार हवाले के रूप में किया गया यह भी चर्चा शुरू है? इन 6 पदों के लिए पेपर सेट करने का काम अधिकारी ने अपने पत्नी द्वारा संचालित एक अकैडमी में ही किया गया तथा पेपर Question paper,Bold,Unbold answer sheet भी वही प्रिंट की गई? इन छह रिक्त पदों के लिए हुए पेपर में डिफेन्स मिनिस्टर तथा अपर अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द जांच कमेटी बिठाने की मांग की जा रही हैं ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

माहिती अधिकार दिनानिमित्त विशेष कार्यक्रमाचे आयोजन

Wed Sep 28 , 2022
नागपूर :-  देशात माहितीचा अधिकार अधिनियम 2005 हा कायदा 12 ऑक्टोबर 2005 पासून लागू करण्यात आला आहे. शासनाने वेळोवेळी जाणीवपूर्वक उचललेल्या पावलांमुळे अल्पावधीतच् राज्यात हा कायदा लक्षणीय स्वरुपात लोकाभिमुख झाला आहे. त्यामुळे हा दिवस राज्य पातळीवर दरवर्षी ‘माहिती अधिकार दिन’ म्हणून साजरा करण्यात येत आहे. त्यानिमित्त शालेय शिक्षण विभाग तसेच उच्च व तंत्र शिक्षण विभाग, सर्व शाळा, महाविद्यालये, विद्यापीठे व […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com